सोनू सूद ने किया अपनी नई फिल्म 'फतेह' का ऐलान, देखिए पोस्टर

अभिनेता सोनू सूद ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। गुजरते साल में उन्होंने अपने फैंस को यह तोहफा दिया है। सोनू की इस फिल्म का नाम है 'फतेह'। उन्होंने इसका पहला पोस्टर प्रशंसकों के साथ साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस अपने चहेते अभिनेता की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं। फिल्म में सोनू का एक अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
सोनू ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर लिखा, '2022 का स्वागत इस नए मिशन और जबरदस्त एक्शन के साथ।' यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिनंदन गुप्ता करेंगे, जो 'बाजीराव मस्तानी' और आगामी फिल्म 'शमशेरा' के सहायक निर्देशक हैं। यह फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में सोनू को कभी ना देखे गए एक्शन दृश्य करते देखा जाएगा। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म Zee स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है।
Here you go!
— sonu sood (@SonuSood) December 23, 2021
Welcoming 2022 with more action as we announce our next mission, #Fateh!
Produced by @ZeeStudios_ and @ShaktiSagarProd
Directed by @AbhinandanG007 pic.twitter.com/Cejh49BJRi
सोनू ने कहा, "फिल्म की कहानी ने मेरी दिलचस्पी बढ़ार्ई है। यह सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है, जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। जैसे ही मैंने कहानी पढ़ी, मुझे पता था कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं इसे लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।" इस फिल्म से सोनू एक अलग सफर पर निकलेंगे। पर्दे पर उनकी वापसी का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है और अब हीरो बनकर सोनू बड़े पर्दे लौटने वाले हैं।
इस बारे में बात करते हुए Zee स्टूडियोज के CEO और निर्माता शारिक पटेल ने कहा, "सोनू एक बेहतरीन अभिनेता हैं और पिछले डेढ़ दशक से उन्होंने लगातार खुद को साबित किया है। हालांकि, बीते एक साल में उन्होंने जो किया है, उससे वो एक सच्चे हीरो के तौर पर उभरे हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि इस तरह की मनोरंजक कहानी में हीरो के रूप में बड़े पर्दे पर उनकी वापसी सभी के लिए रोमांचक होगी।"
पिछले साल से सोनू लगातार जरूरतमंदों की मदद करने और कठिन परिस्थितियों से निपटने में उनकी मदद करने के लिए चर्चा में हैं। कोविड के समय में उन्हें प्रवासियों का 'मसीहा' कहा गया। सोनू फोन और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लगातार मदद पहुंचा रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से मजदूरों की मदद की, उससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। सोनू आज भी किसी की मदद करने की हर संभव कोशिश करते नजर आते हैं।
सोनूू तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'आचार्य' में भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं। उनकी दूसरी चर्चित फिल्म है 'पृथ्वीराज'। इस फिल्म में सोनू कवि चंद बरदाई की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर महाकाव्य 'पृथ्वीराज रासो' लिखी थी।