इंस्टाग्राम लाई 'रेज शेक' और 'फाइनली', ऐसे काम करेंगे दोनों नए फीचर्स
क्या है खबर?
मेटा की ओनरशिप वाली इंस्टाग्राम ऐप ने प्लेटफॉर्म पर दो नए फीचर्स का रोलआउट कन्फर्म किया है।
इन फीचर्स को 'फाइनली' और 'रेज शेक' नाम दिया गया है।
इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर इन फीचर्स की जानकारी दी है।
पहला फाइनली फीचर इमेजेस के कैरोसल से एक इमेज डिलीट करने का विकल्प देगा, वहीं दूसरे रेज शेक के साथ यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ी परेशानी रिपोर्ट कर पाएंगे।
फीचर
बिना पोस्ट हटाए डिलीट कर सकेंगे फोटो
फाइनली नाम के नए फीचर की मदद से यूजर्स इमेजेस कैरोसल में मौजूद सिंगल इमेज को डिलीट कर पाएंगे।
यानी कि अगर किसी पोस्ट में आपने एक से ज्यादा फोटोज पोस्ट की हैं और उनमें से किसी एक को बाद में डिलीट करना चाहते हैं तो यह फीचर काम आएगा।
वहीं, इससे पहले तक केवल एक फोटो हटाने का विकल्प नहीं मिलता था और पूरी पोस्ट डिलीट करना ही इकलौता विकल्प होता था।
ट्विटर पोस्ट
इंस्टाग्राम हेड ने दी जानकारी
Covering ✌️ this week:
— Adam Mosseri 😷 (@mosseri) November 17, 2021
- Carousel Deletion (finally!)
- Rage Shake
Did you know about these 💎s? Any other features you’d like me to cover? Let me know 👇 pic.twitter.com/Yx0q4UGFfb
वीडियो
एडम ने शेयर किया फीचर का वीडियो
ट्वीट किए गए वीडियो में एडम ने दिखाया है कि फाइनली फीचर कैसे काम करेगा।
फाइनली फीचर अभी केवल iOS यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है और बाद में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा।
मॉसेरी का कहना है कि यूजर्स इस फीचर की मांग लंबे वक्त से कर रहे थे और आखिरकार इसे ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है।
फेसबुक ऐप में ऐसा विकल्प लंबे वक्त से मिल रहा है।
रिपोर्ट
रेज शेक से दिक्कत रिपोर्ट करना होगा आसान
दूसरे 'रेज शेक' फीचर के साथ यूजर्स इंस्टाग्राम ऐक्सेस करने में आ रही दिक्कत को आसानी से रिपोर्ट कर पाएंगे।
कई बार यूजर्स को फोटोज या वीडियो अपलोड ना होने या फिर कंप्रेस हो जाने जैसी दिक्कतें ऐप में आती हैं।
रेज शेक फीचर के साथ यूजर्स को ऐसी परेशानी रिपोर्ट करने के लिए केवल अपना फोन 'शेक' करना होगा।
यह फीचर मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर अमेरिका में रोलआउट किया जा रहा है।
वेरिफिकेशन
इंस्टाग्राम को दिखाना होगा एक सेल्फी वीडियो
फोटो शेयरिंग ऐप यूजर्स से वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड करने को कहेगी। इस वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पता लगाएगी कि किसी यूजर का अकाउंट असली है या नहीं।
वेरिफिकेशन की इस प्रक्रिया में यूजर से उसके चेहरे का शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा जाएगा, जिसे प्रोफाइल इमेजेस से मैच किया जाएगा।
कंपनी ने वादा किया है कि इन वीडियो सेल्फीज को डाटाबेस में स्टोर नहीं किया जाएगा और ये 30 दिन में डिलीट हो जाएंगी।
जरूरत
ID वेरिफिकेशन के विकल्प दे रही है ऐप
इंस्टाग्राम उन यूजर्स से सेल्फी वीडियो अपलोड करने को कहेगी, जो नए अकाउंट्स बनाने जा रहे हैं।
यानी कि सभी मौजूदा इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐसा करना पड़े, ऐसा जरूरी नहीं है।
इसके अलावा इंस्टाग्राम की योजना कुछ मार्केट्स में यूजर्स को उम्र वेरिफाइ करने के नए विकल्प देने की है।
बता दें, वीडियो सेल्फी के अलावा ID वेरिफिकेशन से जुड़े कई फीचर्स अभी डिवेलपमेंट स्टेज में हैं और सभी के लिए रोलआउट नहीं किए गए।