
इंस्टाग्राम यूजर्स से मांगेगी वीडियो सेल्फी, ऐप में आया पहचान वेरिफाइ करने का नया तरीका
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन का नया विकल्प दे रही है।
सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने नए फीचर से जुड़े बदलाव का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
इस फीचर के साथ कंपनी यूजर्स से वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड करने को कहेगी। इस वीडियो के जरिए अकाउंट यूजर की पहचान कन्फर्म की जाएगी।
इस तरह कंपनी की कोशिश फेक प्रोफाइल्स की संख्या कम करने और स्पैम अकाउंट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने की होगी।
फीचर
यूजर्स को बतानी होगी उनकी असली पहचान
स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि वीडियो सेल्फी की मदद से इंस्टाग्राम पता लगाएगी कि किसी यूजर का अकाउंट असली है या नहीं।
वेरिफिकेशन की इस प्रक्रिया में यूजर से उसके चेहरे का शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा जाएगा, जिसे प्रोफाइल इमेजेस से मैच किया जाएगा।
कंपनी ने वादा किया है कि इन वीडियो सेल्फीज को डाटाबेस में स्टोर नहीं किया जाएगा और ये 30 दिन में डिलीट हो जाएंगी।
ट्विटर पोस्ट
मैट ने ट्वीट में दी जानकारी
Instagram is now using video selfies to confirm users identity
— Matt Navarra (@MattNavarra) November 15, 2021
Meta promises not to collect biometric data. pic.twitter.com/FNT2AdW8H2
प्राइवेसी
दूसरे यूजर्स को नहीं दिखेंगी वीडियो सेल्फीज
इंस्टाग्राम ने कहा, "हमें एक शॉर्ट वीडियो चाहिए, जिसमें आप अपने सिर को अलग-अलग दिशा में घुमाकर चेहरा दिखाएं। इससे हमें कन्फर्म करने में मदद मिलेगी कि आप असली अकाउंट होल्डर हैं और आपकी पहचान वेरीफाइ की जाएगी।"
यूजर्स की ओर से अपलोड की जाने वाली वीडियो सेल्फीज दूसरों के साथ शेयर नहीं की जाएंगी और प्रोफाइल पर नहीं दिखेंगी।
कंपनी ने यूजर्स का बायोमेट्रिक डाटा ना जुटाने और फेस रेकग्निशन टेक ना इस्तेमाल करने का वादा किया है।
रिपोर्ट
पिछले साल दिखा था सेल्फी वेरिफिकेशन फीचर
ऐप पहली बार वीडियो सेल्फी वेरिफिकेशन विकल्प नहीं लाई है और पिछले साल अगस्त में भी ऐसा ही विकल्प दिखा था।
इस सिक्योरिटी फीचर को किसी तरह की तकनीकी खामी के चलते कुछ दिन बाद ही हटा दिया गया था।
XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने नया वेरिफिकेशन फीचर अपग्रेड के तौर पर ऐप में शामिल किया है और यह कई यूजर्स को ऐप में मिल रहा है।
डाटा
यूजर्स के लिए बर्थडे बताना हुआ अनिवार्य
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ऐप पर सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव देना चाहती है और इस दिशा में कदम उठा रही है।
प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स का पूरा फायदा देने के लिए इंस्टाग्राम अब यूजर्स से उनका बर्थडे पूछ रही है।
अगर यूजर्स ऐप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपना बर्थडे शेयर करना ही होगा। ऐसा ना करने की स्थिति में उन्हें मिलने वाले फीचर्स कम कर दिए जाएंगे।
जरूरत
असली प्रोफाइल्स की पहचान इसलिए जरूरी
सामने आया है कि इंस्टाग्राम उन यूजर्स से सेल्फी वीडियो अपलोड करने को कहेगी, जो नए अकाउंट्स बनाने जा रहे हैं।
यानी कि सभी मौजूदा इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐसा करना पड़े, ऐसा जरूरी नहीं है।
इसके अलावा इंस्टाग्राम की योजना कुछ मार्केट्स में यूजर्स को उम्र वेरिफाइ करने के नए विकल्प देने की है।
बता दें, वीडियो सेल्फी के अलावा ID वेरिफिकेशन से जुड़े कई फीचर्स अभी डिवेलपमेंट स्टेज में हैं और सभी के लिए रोलआउट नहीं किए गए।