Page Loader
इंस्टाग्राम से डाउनलोड करना चाहते हैं वीडियोज? मोबाइल और PC पर यह है तरीका
इंस्टाग्राम ऐप में वीडियोज डाउनलोड करने का स्पेशल फीचर नहीं मिलता।

इंस्टाग्राम से डाउनलोड करना चाहते हैं वीडियोज? मोबाइल और PC पर यह है तरीका

Nov 22, 2021
12:16 pm

क्या है खबर?

मेटा की ओनरशिप वाली फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में शामिल है। भारत में टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद इंस्टाग्राम रील्स फीचर हिट हुआ है, जिसमें यूजर्स शॉर्ट वीडियोज शेयर कर सकते हैं और देख सकते हैं। शॉर्ट वीडियोज से लेकर लंबे IGTV वीडियोज तक ऐप में देखे जा सकते हैं लेकिन इन्हें डाउनलोड करने का आसान विकल्प नहीं मिलता। आइए जानते हैं कि मोबाइल और PC में आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।

विकल्प

लेनी पड़ती है थर्ड-पार्टी वेबसाइट या ऐप की मदद

इंस्टाग्राम ऐप में यूजर्स अलग-अलग ड्यूरेशन वाले वीडियो अपनी स्टोरीज, फीड पोस्ट, रील्स या IGTV वीडियोज के तौर पर शेयर कर सकते हैं। रील्स या स्टोरीज में वीडियोज रिकॉर्ड करने के बाद यूजर्स इन्हें शेयर करने से पहले डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इनमें केवल ओरिजनल ऑडियो होना चाहिए। ऐसा ना होने पर वीडियो बिना म्यूजिक या फिर ऑडियो के डाउनलोड होता है। थर्ड-पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स की मदद से इंस्टाग्राम वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं।

PC

कंप्यूटर में ऐसे डाउनलोड करें वीडियोज

इंटरनेट पर ढेरों ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो यूजर्स को इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से वीडियोज डाउनलोड करने का विकल्प देती हैं। अपने वेब ब्राउजर में जाकर इस वेबसाइट का नाम गूगल करें और पहले लिंक पर क्लिक कर www.savefrom.net पर जाएं। डेस्कटॉप पर इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें और उस वीडियो का लिंक कॉपी करें, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं। यह लिंक वेबसाइट पर दिख रहे बॉक्स में पेस्ट करें और एंटर करें। आखिर में डाउनलोड पर क्लिक कर दें।

एंड्रॉयड

एंड्रॉयड डिवाइस में ऐसे डाउनलोड करें वीडियोज

अगर एंड्रॉयड डिवाइस में कोई इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करना हो तो गूगल प्ले स्टोर से पर इसके लिए कई ऐप्स उपलब्ध हैं। आप फोन में प्ले स्टोर ओपेन कर 'वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम' सर्च कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाग्राम ओपेन करें और उस वीडियो का लिंक कॉपी करें, जिसे डाउनलोड करना है। वीडियो डाउनलोडर ऐप ओपेन करते ही लिंक अपने आप पेस्ट हो जाएगा और वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।

iOS

आईफोन यूजर्स के लिए यह है तरीका

आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर पर जाकर इंस्टाडाउन फॉर इंस्टाग्राम, इंस्टासेव इंस्टाग्राम और सोशल कनेक्ट जैसी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वे सीधे सफारी ब्राउजर में थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स पर वीडियो लिंक पोस्ट कर भी उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर किसी वीडियो का लिंक कॉपी करने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए वीडियो के टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होता है।

ऑडियो

ऐप में सेव, यूज या शेयर कर सकते हैं रील्स ऑडियो

सोशल मीडिया ऐप पिछले साल रील्स फीचर लाई थी, जिसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है। यह ऐप यूजर्स को रील्स का ऑडियो सेव करने का विकल्प भी देती है, जिससे बाद में इसका इस्तेमाल दूसरे वीडियो में किया जा सके। यूजर्स ना सिर्फ किसी रील का ऑडियो बल्कि उस ऑडियो से जुड़ी रील्स का पूरा पेज भी सेव कर सकते हैं। इन पेजेस को प्लेटफॉर्म पर दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है।