इंस्टाग्राम टेस्ट कर रही है नया फीचर, लेटेस्ट पोस्ट सबसे ऊपर दिखेगी

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम इन दिनों एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसकी मदद से इसकी फीड में क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में पोस्ट्स देखे जा सकेंगे। क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर का मतलब है कि लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट यूजर्स को सबसे ऊपर दिखेगी। इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कंपनी दो नए फीड ऑप्शंस की टेस्टिंग कर रही है।
मॉसेरी ने अपनी ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जल्द इंस्टाग्राम यूजर्स को तीन फीड ऑप्शंस में से चुनने का विकल्प मिलेगा। ये विकल्प यूजर्स के लिए ऐप की होम स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे और यूजर्स कभी भी अपने फीड व्यू में बदलाव कर पाएंगे। तीनों विकल्पों का चुनाव करने पर यूजर्स को अलग-अलग पोस्ट्स उनकी इंस्टाग्राम फीड में दिखाई जाएंगी। यूजर्स लंबे वक्त से इस तरह के विकल्प की मांग प्लेटफॉर्म से कर रहे थे।
Testing Feed Changes 👀
— Adam Mosseri (@mosseri) January 5, 2022
We’re starting to test the ability to switch between three different views on your home screen (two of which would give you the option to see posts in chronological order):
- Home
- Favorites
- Following
We hope to launch these soon. More to come. ✌🏼 pic.twitter.com/9zvB85aPSp
पहले 'होम' फीड ऑप्शन के साथ यूजर्स को वैसे ही फीड पोस्ट्स दिखेंगी, जैसी अभी दिखती हैं। इनमें पोस्ट्स का क्रम यूजर की पसंद से जुड़ा होता है। दूसरे 'फेवरट्स' फीड ऑप्शन के साथ यूजर्स को उनकी ओर से चुने गए फेवरेट अकाउंट्स से की गईं पोस्ट्स क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाई जाएंगी। तीसरे 'फॉलोइंग' फीड ऑप्शन के साथ यूजर्स को उनकी ओर से फॉलो किए जा रहे सभी अकाउंट्स की पोस्ट्स क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखेंगी।
इंस्टाग्राम यूजर्स लंबे वक्त से क्रोनोलॉजिक फीड की मांग कर रहे थे। दरअसल, अभी यूजर्स को इंस्टाग्राम पोस्ट्स में दिखने वाली पोस्ट्स का क्रम कई पहलुओं पर निर्भर करता है। प्लेटफॉर्म पहले या बाद में शेयर की गईं पोस्ट्स को क्रम से नहीं दिखाता, जिसके चलते अक्सर कुछ पोस्ट्स यूजर्स को नहीं दिखतीं। मॉसेरी ने कहा, "यह जरूरी है कि आपको क्रोनोलॉजिकल फीड का विकल्प मिले, अगर आप चाहते हैं तो आसानी से लेटेस्ट पोस्ट्स इसके साथ देख सकते हैं।"
सोशल मीडिया ऐप यूजर्स को नए फीचर्स मिलने को लेकर एडम मॉसेरी ने कहा कि ये विकल्प 2022 की पहली तिमाही में ऐप का हिस्सा बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "इनकी टेस्टिंग अब शुरू हो चुकी है, जो अगले कुछ सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी और हमें उम्मीद है कि हम साल की पहली छमाही में इसका पूरा अनुभव अपने यूजर्स को दे पाएंगे।" इस फीचर को फ्यूचर अपडेट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।
एडम मॉसेरी ने करीब एक महीने पहले घोषणा की थी कि प्लेटफॉर्म पर क्रोनोलॉजिकल फीड विकल्प वापस लाया जाएगा लेकिन यह बदलाव वैकल्पिक होगा। उन्होंने एक वीडियो में कहा था, "हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम नए विकल्प तैयार कर रहे हैं, जिससे लोग ज्यादा विकल्पों में से अपनी पसंद के हिसाब से चुनाव कर सकें और हम सभी को क्रोनोलॉजिकल फीड पर वापस लेकर नहीं जा रहे हैं।"
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।