बदलेगा इंस्टाग्राम स्टोरीज देखने का तरीका, स्वाइप-अप करने पर दिखेंगी स्टोरीज
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का स्टोरीज फीचर काफी इस्तेमाल किया जाता है और इसमें लगातार कई बदलाव होते रहते हैं।
सामने आया है कि जल्द इंस्टाग्राम ऐप में स्टोरीज देखने का तरीका बदल जाएगा।
अब तक यूजर्स को एक स्टोरी पर टैप करने पर दूसरी स्टोरी दिखाई जाती है, लेकिन जल्द रील्स वीडियो फीड की तरह यूजर्स को स्वाइप-अप करना होगा।
इस तरह एक के बाद एक स्टोरीज देखना पहले से आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट
सोशल मीडिया कंसल्टेंट ने दी जानकारी
इंस्टाग्राम में होने जा रहे बदलाव की जानकारी सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने ट्विटर पर दी है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तुर्की में नए वर्टिकल स्वाइप स्टोरीज फीड की टेस्टिंग कर रहा है।
इस बदलाव के बाद एक यूजर से दूसरे यूजर की स्टोरी पर जाने के लिए स्वाइप-अप करना होगा।
नया फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम रील्स फीड से मिलता-जुलता होगा, जिसमें स्वाइप-अप करने पर नए वीडियो दिखते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दिखा बदलाव का स्क्रीनशॉट
🚨 Instagram is testing a vertical swipe stories feed in Turkey
— Matt Navarra (@MattNavarra) January 12, 2022
h/t @yousufortaccom pic.twitter.com/KdJa9CTnTl
टेस्टिंग
चुनिंदा यूजर्स के साथ चल रही टेस्टिंग
तुर्की में ही नहीं, टेक जर्नलिस्ट थेसियस वेलोसो ने ब्राजील में भी इस फीचर की टेस्टिंग की बात कही है।
टेस्टिंग के बाद यह फीचर दूसरे मार्केट्स और देशों में भी रोलआउट किया जा सकता है।
करीब एक साल पहले फरवरी, 2021 में इंस्टाग्राम ने बताया था कि कंपनी वर्टिकल स्टोरीज फीचर पर काम कर रही है।
पिछले साल ही कंपनी स्वाइप-अप लिंक्स फीचर स्टोरीज सेक्शन से हटा चुकी है।
लिमिट
बढ़ाई जा सकती है स्टोरीज की टाइम लिमिट
इंस्टाग्राम यूजर्स अभी ज्यादा से ज्यादा 15 सेकेंड्स लंबी स्टोरीज शेयर कर सकते हैं, जिस टाइम लिमिट को बढ़ाकर 60 सेकेंड्स किया जा सकता है।
दुनियाभर में कुछ यूजर्स को एक्सपेरिमेंटल फीचर दिया जा रहा है और वे लंबी स्टोरीज पोस्ट कर सकते हैं।
60 सेकेंड्स लिमिट का फायदा उन क्रिएटर्स और ब्रैंड्स के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे वीडियोज या मोनोलॉग्स शेयर करना चाहते हैं।
अभी लंबे वीडियोज को 15-15 सेकेंड्स के सेगमेंट में बांट दिया जाता है।
स्वाइप-अप
पहले लिंक शेयर करने के लिए मिलता था स्वाइप-अप
लिंक शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम यूजर्स के पास उनका प्रोफाइल बायो और स्टोरीज दो विकल्प होते हैं।
इसमें 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को स्टोरीज में स्वाइप अप फीचर मिलता था, जिसे बीते दिनों बंद कर दिया गया।
इस फीचर के विकल्प के तौर पर कंपनी लिंक स्टिकर लेकर आई, जिन्हें स्टोरीज में इस्तेमाल कर लिंक्स शेयर किए जा सकते हैं।
इन स्टिकर्स पर टैप कर क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को थर्ड-पार्टी वेबसाइट पर भेज सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा युवा यूजर्स
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
खास बात यह है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है।
इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।