एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है नया ट्वीट टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर, ऐसे करेगा काम
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी अपनी ऐप को ट्वीट्स के लिए टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर दे रही है, जिसका यूजर्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। एंड्रॉयड ऐप वर्जन में किए गए बदलाव की जानकारी टिप्सटर जेन मांचुन वांग ने दी है। इसके साथ यूजर्स अब किसी ट्वीट में लिखा गया टेक्स्ट कॉपी कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि नया फीचर कैसे काम करेगा।
टेक्स्ट सेलेक्ट करना अब होगा आसान
एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नए बदलाव के बाद एंड्रॉयड ऐप में टेक्स्ट सेलेक्शन आसान होने वाला है। यूजर्स को पहले किसी ट्वीट का टेक्स्ट कॉपी करने का सीधा विकल्प नहीं मिलता था और वे ओवरव्यू सेलेक्शन जैसे विकल्पों की मदद ले रहे थे। ओवरव्यू के साथ यूजर्स स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। नए फीचर के साथ यह प्रक्रिया आसान कर दी गई है।
दिखा नए फीचर का स्क्रीनशॉट
ऐसे काम करेगा नया ट्विटर फीचर
ट्विटर यूजर्स को किसी ट्वीट में लिखा टेक्स्ट कॉपी करने का विकल्प ऐप में नहीं मिलता था। अब किसी ट्वीट का टेक्स्ट या उस टेक्स्ट का कुछ हिस्सा कॉपी करने के लिए ट्वीट ओपेन करने के बाद उसपर लॉन्ग-टैप करना होगा। इसके बाद टेक्स्ट ब्लू कलर से हाइलाइट हो जाएगा और कॉपी, शेयर या सेलेक्ट ऑल जैसे विकल्प स्क्रीन पर दिखेंगे। इस तरह बिना स्क्रीनशॉट लिए किसी ट्वीट को टेक्स्ट की तरह सेव किया जा सकेगा।
एंड्रॉयड यूजर्स को करना होगा इंतजार
एंड्रॉयड एक्सपर्ट मिशाल रहमान ने बताया है कि नया फीचर अभी केवल चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है। इसके अलावा नए फीचर के साथ ट्वीट्स के किसी भी हिस्से को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकेगा और ट्वीट करना बेहतर होगा। iOS यूजर्स को यह फीचर पहले से मिल रहा है, वहीं सभी एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए कुछ सप्ताह का इंतजार करना होगा। फीचर को ऐप के लेटेस्ट वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
लगातार नए फीचर्स ला रही है ट्विटर
ट्विटर पिछले कुछ साल में अपने प्लेटफॉर्म के लिए नए फीचर्स लेकर आई है, इनमें नए कंपोजर बार से लेकर ट्विटर कम्युनिटीज तक शामिल हैं। कंपनी ट्वीट रिऐक्शन वीडियोज और टॉपिक्स टैग बार जैसे विकल्प भी यूजर्स को दे रही है। हाल ही में ट्विटर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप वर्जन में नया डायरेक्ट मेसेज सर्च फीचर भी शामिल किया गया है। इस फीचर के साथ किसी कीवर्ड से जुड़े मेसेजेस सर्च किए जा सकेंगे।
ट्विटर ब्लू का हिस्सा बन सकती है ट्वीटडेक सेवा
ट्विटर जल्द अपनी ट्वीटडेक सेवा को पेड फीचर के तौर पर ट्विटर ब्लू का हिस्सा बना सकती है। सामने आया है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटडेक के एक नए वर्जन पर काम कर रही है, जिसे इसकी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बंडल किया जाएगा। बता दें, ट्विटर ब्लू सेवा के लिए अभी ग्राहकों को हर महीने 2.99 डॉलर (करीब 226 रुपये) का भुगतान करना होता है। ट्वीटडेक से यूजर्स आसान इंटरफेस पर कई टाइमलाइन्स देख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।