टेलीग्राम ऐप को मिला अपडेट, आए डाउनलोड मैनेजर, नई लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम की ओर से एक बड़ा अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। यह अपडेट यूजर्स के लिए ढेरों नए फीचर्स लेकर आया है, जिनमें डाउनलोड मैनेजर, नया अटैचमेंट मेन्यू, रीडिजाइन लॉगिन फ्लो, दूसरी ऐप्स की मदद से लाइव ब्रॉडकास्ट सपोर्ट और फोन नंबर लिंक्स शामिल हैं। कंपनी ने लेटेस्ट ऐप वर्जन में मिल रहे नए फीचर्स की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है। आइए जानते हैं कि नए टेलीग्राम फीचर्स कैसे काम करेंगे।
दिखेंगी डाउनलोड की जा रहीं सभी फाइल्स
टेलीग्राम ऐप में यूजर्स को पहले ही 2GB तक की फाइल्स शेयर करने का विकल्प मिलता है। अब यूजर्स को सर्च बार में एक नया आइकन दिखाया जाएगा, जो ऐप में कोई फाइल डाउनलोड होने के दौरान नजर आएगा। इस आइकन पर टैप कर यूजर्स देख सकेंगे कि कौन सी फाइल्स डाउनलोड हो रही हैं। बेशक यूजर्स को फाइल डाउनलोड की प्रोग्रेस ना दिखे लेकिन वे तय कर सकेंगे कि कौन सी फाइल बाकियों से पहले डाउनलोड होनी चाहिए।
ऐप में दिखेगा नया अटैचमेंट मेन्यू
मेसेजिंग ऐप यूजर्स को अब एक नया मेन्यू दिखाया जाएगा, जहां से वे एकसाथ कई फाइल्स को आसानी से चुन पाएंगे और सेंड कर सकेंगे। इस मेन्यू को पैनल में सबसे ऊपर दिख रहे '..सेलेक्टेड' विकल्प पर टैप कर ऐक्सेस किया जा सकेगा और चैट में भेजने से पहले किसी एलबम का प्रिव्यू भी यूजर्स को दिखेगा। यहां से यूजर्स किसी मीडिया फाइल को हटाने या रीअरेंज करने जैसे काम कर सकेंगे।
लॉगिन फ्लो में किया गया बदलाव
टेलीग्राम अपनी एंड्रॉयड ऐप को पैनल और हेडर्स में ट्रांसपैरेंसी इफेक्ट नए मोड के साथ दे रहा है, जिसके साथ यह iOS ऐप से ज्यादा अलग ना लगे। कंपनी ने एंड्रॉयड और मैकOS-आधारित ऐप में लॉगिन फ्लो भी पहले से बदला है। अब एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यूजर के लॉगिन कोड से जुड़े डिजिट्स दिखाए जाएंगे। वहीं, मैकOS पर QR कोड लॉगिन स्क्रीन पर मैट्रिक्स कोड और वाइट डक, नियो दिखाई जाएगी।
बना पाएंगे अपने फोन नंबर लिंक्स
टेलीग्राम ने कहा है कि अब यूजर्स को सेटिंग्स पेज पर जाने के बाद उनके प्रोफाइल के लिए एक यूनीक यूजरनेम बनाने का विकल्प मिलेगा। इन यूनिक यूजरनेम या फोन नंबर लिंक का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म पर दूसरे यूजर्स कॉन्टैक्ट करने के लिए कर सकेंगे। बिना फोन नंबर शेयर किए इस तरह यूजर्स अपने फोन नंबर लिंक का इस्तेमाल बाकियों से जुड़ने के लिए कर पाएंगे। कंपनी इस तरह यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देने का दावा कर रही है।
थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से लाइवस्ट्रीमिंग
टेलीग्राम ऐप अनलिमिटेड यूजर्स के साथ लाइवस्ट्रीमिंग का विकल्प देती है। नए अपडेट के साथ कंपनी यूजर्स को OBS स्टूडियो और X-स्पिट ब्रॉडकास्टर जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से लाइवस्ट्रीमिंग का सपोर्ट मिल गया है। इस तरह यूजर्स लाइवस्ट्रीमिंग में ओवरले या मल्टी-स्क्रीन लेआउट्स इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 'स्टार्ट विद' बटन पर टैप करना होगा और स्ट्रीमिंग टूल में जरूरी जानकारी डालनी होगी और वे लाइव सेशन शुरू कर पाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेंसर टावर के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं। भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया में भी ऐप सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई है।