सब्सक्रिप्शन सर्विस टेस्ट कर रही है इंस्टाग्राम ऐप, मिलेगा कमाई का नया विकल्प

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक साल 2020 में अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शंस का विकल्प लेकर आई थी और अब ऐसा ही विकल्प इंस्टाग्राम पर दिया जा रहा है। फोटो शेयरिंग ऐप ने बताया है कि क्रिएटर्स अब अपने फॉलोअर्स को सब्सक्रिप्शन ऑप्शन दे पाएंगे। इंस्टाग्राम ने कहा कि अब क्रिएटर्स अपने सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के साथ बेहतर ढंग से जुड़ पाएंगे और एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले कमाई कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम ने कहा है कि यह प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शंस की टेस्टिंग अभी चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ अमेरिका में करने जा रही है। कंपनी ने लिखा, "आज से शुरू करते हुए, हम चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ सब्सक्रिप्शंस की टेस्टिंग करने जा रहे हैं और वे अपने प्रोफाइल पर 'सब्सक्राइब' बटन देते हुए अपने हिसाब से मंथली सब्सक्रिप्शन प्राइस तय कर सकेंगे।" सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर्स को क्रिएटर्स की ओर से एक्सक्लूसिव कंटेंट और बेनिफिट्स दिए जाएंगे।
इंस्टाग्राम की ओर से कोई सब्सक्रिप्शन फीस मॉडल अब तक शेयर नहीं किया गया है, यानी अभी साफ नहीं है कि नए फीचर के साथ क्रिएटर्स कितनी फीस रख पाएंगे। एंड्रॉयड सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में संकेत दिए हैं कि क्रिएटर्स को सब्सक्रिप्शन बटन के साथ 0.99 डॉलर (करीब 73 रुपये) से 99 डॉलर (करीब 7,631 रुपये) के बीच फीस रखने का विकल्प मिलेगा। क्रिएटर्स खुद अपने कंटेंट के हिसाब से यह सब्सक्रिप्शन फीस तय कर पाएंगे।
🎉 Subscriptions 🎉
— Adam Mosseri (@mosseri) January 19, 2022
Subscriptions allow creators to monetize and become closer to their followers through exclusive experiences:
- Subscriber Lives
- Subscriber Stories
- Subscriber Badges
We hope to add more creators to this test in the coming months. More to come. ✌🏼 pic.twitter.com/SbFhN2QWMX
क्रिएटर्स नए फीचर के साथ सब्सक्रिप्शन लेने वाले खास फॉलोअर्स को स्पेशल कंटेंट दे पाएंगे। इन फॉलोअर्स को सब्सक्राइबर लाइव्स, सब्सक्राइबर स्टोरीज और सब्सक्राइबर बैजेस के साथ खास कंटेंट मिलेगा। सब्सक्राइबर लाइव्स के साथ क्रिएटर्स केवल उन्हीं फॉलोअर्स के लिए लाइव आएंगे, जिन्होंने सब्सक्रिप्शन लिया है। सब्सक्राइबर स्टोरीज के साथ क्रिएटर्स खास इंटरैक्टिव स्टोरीज अपने चुनिंदा फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। क्रिएटर्स को नए सब्सक्रिप्शन टेस्ट के साथ कई खास फीचर्स दिए जाएंगे।
क्रिएटर्स को उन फॉलोअर्स के कॉमेंट्स और मेसेजेस के साथ पर्पल कलर का बैज दिखेगा, जिन्होंने सब्सक्रिप्शन लिया होगा। इस तरह क्रिएटर्स अपने सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर्स को आसानी से पहचान सकेंगे और उनके साथ बेहतर ढंग से जुड़ पाएंगे। बता दें, इंस्टाग्राम अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है, जिसपर क्रिएटर्स को ऐसा विकल्प दिया जा रहा है। पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी अपनी सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ट्विटर ब्लू लेकर आई है।
मेटा की ओनरशिप वाली फोटो शेयरिंग ऐप सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले क्रिएटर्स से साल 2023 तक उनकी कमाई का कोई हिस्सा नहीं लेगी। इसके बाद कंपनी क्रिएटर्स का रेवन्यू शेयर कम कर सकती है, जो ऐपल या दूसरी कंपनियों की ओर से लिए जा रहे 30 प्रतिशत के मुकाबले कम होगा। मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ऐसा ही पेमेंट स्ट्रक्चर फेसबुक सब्सक्रिप्शंस के साथ ला चुके हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि कंपनी ज्यादा हिस्सा क्रिएटर्स से नहीं लेगी।
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।