
इंस्टाग्राम में मिला प्राइवेट स्टोरी लाइक फीचर, DM में नहीं दिखेगी स्टोरीज पर दी गई प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की ओर से यूजर्स के लिए एक नया फीचर स्टोरी लाइक नाम से रोलआउट किया जा रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स को किसी स्टोरी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प बिना अगले यूजर के इनबॉक्स में मेसेज भेजे देने का विकल्प मिलेगा।
अभी किसी स्टोरी पर दी गई प्रतिक्रिया स्टोरी शेयर करने वाले को डायरेक्ट मेसेज (DM) सेक्शन में दिखती है।
नया फीचर कई फेज में सभी यूजर्स के लिए रिलीज होगा।
वीडियो
इंस्टाग्राम हेड ने शेयर किया वीडियो
नए फीचर की जानकारी इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी की ओर से एक ट्विटर वीडियो में दी गई है।
उन्होंने कहा, "अब स्टोरीज देखते वक्त सेंड मेसेज और पेपर एयरप्लेन आइकन के बीच में एक हार्ट आइकन भी दिखाई देगा।"
इस हार्ट आइकन पर टैप कर किसी स्टोरी को लाइक किया जा सकेगा और यह प्रतिक्रिया क्रिएटर को स्टोरी की व्यूअर शीट में दिखेगी।
स्टोरी लाइक को DM थ्रेड में मेसेज की तरह नहीं दिखाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
मॉसेरी ने शेयर किया वीडियो
❤️ Private Story Likes ❤️
— Adam Mosseri (@mosseri) February 14, 2022
Starting to roll out today, you can now send some love by liking people’s stories without sending a DM.
Likes on stories are private and do not have counts. Rather, they appear as hearts next to people’s handles in your Stories view sheet. 🙏🏼 pic.twitter.com/l56Rmzgnnw
बदलाव
पहले भर जाता था DM इनबॉक्स
अब तक कोई स्टोरी पोस्ट करने के बाद क्रिएटर्स का DM इनबॉक्स भर जाता था क्योंकि उस स्टोरी पर फॉलोअर्स की ओर से दी गई हर प्रतिक्रिया मेसेज की तरह दिखती थी।
यह प्रतिक्रिया स्टोरी लिंक के साथ दिखती थी और यूजर्स को बताया जाता था कि स्टोरी के जवाब में यह मेसेज या रिऐक्शन भेजा गया है।
नए बदलाव के साथ बिना इनबॉक्स तक पहुंचे फॉलोअर्स अपने फेवरेट क्रिएटर की स्टोरी लाइक कर सकेंगे।
फीचर
व्यूअर शीट में दिखेंगे प्राइवेट स्टोरी लाइक्स
कोई स्टोरी पोस्ट करने के बाद उसपर टैप कर क्रिएटर्स देख सकते हैं कि वह स्टोरी किन फॉलोअर्स ने देखी है।
इस व्यूअर शीट में ही प्राइवेट स्टोरी लाइक्स भी दिखाए जाएंगे। ऐसा विकल्प फेसबुक स्टोरीज में भी मिलता है।
मॉसेरी ने बताया कि नए बदलाव के साथ इंस्टाग्राम फीड को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मेसेजिंग को प्राथमिकता देते हुए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स का DM सेक्शन क्लीन रखना चाहती है।
योर ऐक्टिविटी
एकसाथ कई फोटोज या कॉमेंट्स डिलीट करना आसान
ऐप में मिलने वाले 'योर ऐक्टिविटी' सेक्शन में जाकर अब यूजर्स को पोस्ट्स, कॉमेंट्स और दूसरी ऐक्टिविटी एकसाथ डिलीट करने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप में अपना प्रोफाइल ओपेन करना होगा और 'योर ऐक्टिविटी' टैब ओपेन करना होगा।
यहीं से चुनकर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया हर तरह का कंटेंट डिलीट या आर्काइव कर पाएंगे।
इस कंटेंट में पोस्ट्स, स्टोरीज, IGTV, रील्स, कॉमेंट्स, लाइक्स और स्टोरी स्टिकर रिऐक्शंस तक शामिल हो सकते हैं।
अवतार
शुरू कर पाएंगे अपने 3D अवतार का इस्तेमाल
हाल ही में मेटा (पहले फेसबुक) की ओर से इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर जैसी इसकी सेवाओं के लिए 3D अवतार फीचर लॉन्च किया गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपने वर्चुअल 3D अवतार बना सकेंगे और उन्हें स्टिकर्स या प्रोफाइल फोटो की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
यूजर्स अपने 3D अवतार को स्टोरीज, फीड और मेसेजिंग के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, नया फीचर अभी चुनिंदा देशों में ही मिल रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।