व्हाट्सऐप टेस्ट कर रहा है डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर, फोटो और वीडियो डॉक्यूमेंट्स में बदलाव
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स यूजर्स को मिलते रहते हैं, जिन्हें पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है।
नए फीचर के साथ यूजर्स को उन फोटोज और वीडियोज का प्रिव्यू भी दिखाया जाएगा, जो डॉक्यूमेंट्स फॉरमेट में भेजी जाएंगी।
इस फीचर का नाम 'डॉक्यूमेंट प्रिव्यू' रखा गया है और इसकी टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर की जा रही है।
कंपनी ने इसके आधिकारिक रोलआउट पर अब तक कुछ नहीं कहा है।
फीचर
अभी दिखता है केवल PDF फाइल्स का प्रिव्यू
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में अब मल्टीमीडिया कंटेंट का बड़ा प्रिव्यू तब भी दिखेगा, जब फाइल्स डॉक्यूमेंट की तरह भेजी गई हों।
अभी यह फीचर केवल PDF फाइल्स के लिए मिलता है और उनका प्रिव्यू दिखाई देता है।
दरअसल, व्हाट्सऐप पर भेजी जाने वाली फोटोज और वीडियोज कंप्रेस हो जाती हैं और उन्हें डॉक्यूमेंट की तरह भेजने पर क्वॉलिटी खराब नहीं होती।
रिपोर्ट
बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि नया डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है।
व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.5.11 में इससे जुड़े बदलाव दिखे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो अगले कुछ अपडेट में सभी यूजर्स को इमेज प्रिव्यू फीचर मिलना शुरू हो जाएगा।
अभी यूजर्स को फोटोज और वीडियोज का प्रिव्यू डॉक्यूमेंट के तौर पर भेजने पर नहीं दिखता है।
जरूरत
इसलिए जरूरी है इमेज-वीडियो प्रिव्यू फीचर
व्हाट्सऐप फोटोज और वीडियो फाइल्स भेजने से पहले कंप्रेस करता है, जिसका असर उनकी क्वॉलिटी पर पड़ता है।
क्वॉलिटी बनाए रखने के लिए फोटो या वीडियो फाइल डॉक्यूमेंट के तौर पर भेजनी होती है।
हालांकि, इसके बाद फोटो या वीडियो बिना डाउनलोड किए नहीं देखा जा सकता। नया फीचर यूजर्स के लिए सही फाइल डाउनलोड या शेयर करना आसान बना देगा।
मेसेजिंग ऐप यूजर्स लंबे वक्त से इस फीचर की मांग कर रहे थे।
फायदा
बड़ा कंटेंट दिखने का यह होगा फायदा
अगर आपके किसी दोस्त ने ढेरों फोटोज या वीडियोज डॉक्यूमेंट फॉरमेट में भेजी हैं तो उन्हें डाउनलोड किए बिना नहीं देखा जा सकता।
इस तरह कोई एक सही फोटो तलाशने के लिए सभी डाउनलोड करनी होती हैं।
बड़ा इमेज प्रिव्यू चैट में दिखने के साथ बिना डाउनलोड किए समझा जा सकेगा कि किस फाइल में कौन सी फोटो या वीडियो मौजूद है।
मल्टीमीडिया मैनेजमेंट का काम नए फीचर के साथ आसान हो जाएगा।
ऑडियो
ग्लोबल ऑडियो प्लेयर टेस्ट कर रहा है प्लेटफॉर्म
डेस्कटॉप यूजर्स के बाद iOS यूजर्स को भी नया व्हाट्सऐप ग्लोबल ऑडियो प्लेयर फीचर मिल रहा है।
इस फीचर के साथ किसी चैट में आया ऑडियो मेसेज प्ले करने के बाद विंडो से बाहर जाने पर भी ऑडियो सुनाई देगा और बंद नहीं होगा।
अब तक किसी एक चैट विंडो में प्ले किया गया ऑडियो मेसेज वह विंडो बंद करते ही बंद हो जाता था।
वहीं, अब कई कॉन्टैक्ट्स के साथ चैटिंग करते हुए ऑडियो मेसेज सुना जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।