Page Loader
को-ऑथर फीचर पर काम कर रही है ट्विटर, दो अकाउंट्स साथ मिलकर कर सकेंगे ट्वीट
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को-ऑथर फीचर टेस्ट कर रहा है।

को-ऑथर फीचर पर काम कर रही है ट्विटर, दो अकाउंट्स साथ मिलकर कर सकेंगे ट्वीट

Apr 05, 2022
01:35 pm

क्या है खबर?

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से नया 'को-ऑथर' ट्वीट फीचर टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से दो अकाउंट्स मिलकर एक पोस्ट कर सकेंगे और एक ट्वीट पर दो अकाउंट्स के नाम दिखाए जाएंगे। इस तरह ब्रैंड पार्टनरशिप्स से लेकर इन्फ्लुएंसर कैंपेन्स तक पहले के मुकाबले आसान हो जाएंगी। कोलैबरेटिव ट्वीट्स शेयर किए जाने के बाद दोनों अकाउंट्स के फॉलोअर्स को दिखेंगे और उनकी रीच बढ़ाई जा सकेगी।

रिपोर्ट

ट्विटर ने कन्फर्म किया नया फीचर

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने कन्फर्म किया है कि वह एक नया फीचर एक्सप्लोर कर रही है। इस फीचर की मदद से दो अकाउंट्स एक सिंगल ट्वीट को को-ऑथर कर सकेंगे। ऐप रिसर्चर अलेसांद्रो पालुजी ने भी इस फीचर के डिवेलपमेंट से जुड़े संकेत पिछले साल दिसंबर में शेयर किए थे। हालांकि, यह फीचर सभी यूजर्स को कब तक मिलने लगेगा, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।

स्क्रीनशॉट

सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि यूजर्स पब्लिक अकाउंट्स को ट्वीट को-ऑथर करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे। इनवाइट स्वीकार करने वाला अकाउंट ट्वीट को-ऑथर कर सकेगा। पब्लिश होने के बाद ट्वीट में सबसे ऊपर दोनों अकाउंट्स का नाम और प्रोफाइल फोटोज दिखाई देंगी। ऐसा ही फीचर पिछले साल मेटा की ओनरशिप वाली फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में दिया गया है।

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम में कोलैब नाम से मिलता है फीचर

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को ऐसा ही फीचर 'कोलैब' नाम से मिल रहा है। पिछले साल भारत में रोलआउट किए गए इस फीचर की मदद से यूजर्स अब दूसरे अकाउंट को इनवाइट कर कोलैबरेटर बना सकते हैं। यानी कि दो अलग-अलग यूजर्स के अकाउंट को लिंक कर एकसाथ फीड पोस्ट्स और रील्स शेयर की जा सकती हैं। फीचर के साथ शेयर किया जाने वाला कटेंट दोनों यूजर्स के फॉलोअर्स के साथ शेयर किया जाता है।

ट्वीटडेक

ट्वीटडेक इस्तेमाल करने के लिए भुगतान

ट्विटर जल्द अपनी ट्वीटडेक सेवा को पेड फीचर के तौर पर ट्विटर ब्लू का हिस्सा बना सकती है। सामने आया है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटडेक के एक नए वर्जन पर काम कर रही है, जिसे इसकी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बंडल किया जाएगा। बता दें, ट्विटर ब्लू सेवा के लिए अभी ग्राहकों को हर महीने 2.99 डॉलर (करीब 226 रुपये) का भुगतान करना होता है। यानी कि ट्वीटडेक इस्तेमाल करने के लिए भी भुगतान करना होगा।

सेलेक्शन

एंड्रॉयड ऐप में टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर

माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी अपनी ऐप को ट्वीट्स के लिए टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर दे रही है, जिसका यूजर्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। एंड्रॉयड ऐप वर्जन में किए गए बदलाव की जानकारी टिप्सटर जेन मांचुन वांग ने दी है। इसके साथ यूजर्स अब किसी ट्वीट में लिखा गया टेक्स्ट कॉपी कर सकेंगे। यूजर्स को पहले किसी ट्वीट का टेक्स्ट कॉपी करने का सीधा विकल्प नहीं मिलता था और वे ओवरव्यू सेलेक्शन जैसे विकल्पों की मदद ले रहे थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एलन मस्क खुद तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सक्रिय रहते ही हैं, उनके पास ट्विटर का बड़ा हिस्सा है। सामने आया है कि मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी ले रखी है और उनके पास कंपनी के करीब 7.35 करोड़ शेयर हैं।