यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में जल्द मिलेगा नया ट्रांस्क्रिप्शन फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओनरशिप वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब में यूजर्स को ढेरों फीचर्स मिलते हैं।
अब कंपनी यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में वीडियो ट्रांस्क्रिप्शंस फीचर शामिल कर रही है।
एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नए फीचर के साथ यूजर्स को स्क्रिप्ट स्क्रॉल करने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन के सामने नहीं बैठना होगा।
बता दें, ऐसा फीचर दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर यूट्यूब यूजर्स को पहले ही मिल रहा है।
फीचर
वीडियो डिस्क्रिप्शन के नीचे मिलेगा नया बटन
एंड्रॉयड ऐप में नया फीचर लाइव होने के बाद यूजर्स को वीडियो के एक्सपैंडेड डिस्क्रिप्शन के नीचे नया 'शो ट्रांस्क्रिप्ट' बटन दिखाया जाएगा।
इस बटन को कंपनी वीडियो के चैप्टर्स और चैनल की ओर से अपलोड किए गए दूसरे सजेस्टेड वीडियोज के बीच दिखाएगी।
इसपर टैप करने के बाद यूजर्स को वीडियो ट्रांस्क्रिप्शन दिखने लगेगा और मोबाइल फ्रेंडली UI के साथ डेस्कटॉप पर मिलने वाले फीचर जैसा ही अनुभव देगा।
फायदा
वीडियो के खास हिस्से पर पहुंचना होगा आसान
ट्रांस्क्रिप्ट विकल्प के साथ यूट्यूब यूजर्स अपने फोन पर पूरी स्क्रिप्ट स्क्रॉल कर सकेंगे और उसे वीडियो के साथ सुनने के अलावा सीधे किसी टाइमकोड पर जंप कर सकेंगे।
हालांकि, यूजर्स को लाइन्स के बीच सर्च करने का विकल्प नहीं मिलेगा, जो डेस्कटॉप वर्जन के मुकाबले इसके लिए सीमाएं जरूर तय कर देती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रांस्क्रिप्शंस की मदद से वीडियो के किसी खास हिस्से को ढूंढ़ना आसान होगा।
फुल-स्क्रीन
फुल-स्क्रीन व्यू पर मिले नए फीचर्स
यूट्यूब ऐप में जल्द यूजर्स की वीडियो के फुल-स्क्रीन व्यू पर नए विकल्प दिखाए जाएंगे।
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में फुल-स्क्रीन व्यू पर यूजर्स को कई अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे और ऑप्शंस दिखाए जाएंगे।
इस तरह पूरी स्क्रीन पर वीडियो देखने के दौरान ही यूजर्स इसे लाइक, डिसलाइक कर पाएंगे या फिर इसपर कॉमेंट कर सकेंगे।
बता दें, अभी ऐसा करने के लिए वीडियो को आधी स्क्रीन पर स्विच करना पड़ता है।
शॉर्ट्स
यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वॉइसओवर फीचर
वीडियो प्लेटफॉर्म में टिक-टॉक जैसा शॉर्ट्स फीचर सितंबर, 2020 में शामिल किया गया था, जिसे लगातार नए फीचर्स मिल रहे हैं।
100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए नया वॉइसओवर फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है और इससे जुड़े संकेत APK टियरडाउन में मिले हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स सेक्शन अभी क्लिप में टेक्स्ट लगाने, ऑटोमैटिक कैप्शंस, फिल्टर्स और कलर करेक्शन जैसे फीचर्स देता है, इसकी तुलना में टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील्स में कई एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं।
कंट्रोल्स
प्रीमियम यूजर्स को मिलेंगे लिसनिंग कंट्रोल्स
प्रीमियम सब्क्राइबर्स को मिलने वाले लिसनिंग कंट्रोल्स फुल-स्क्रीन व्यू के बीच में दिखाए जा रहे हैं।
इन कंट्रोल्स के साथ यूजर्स को प्ले/पॉज, स्विच वीडियोज, स्किप या रिवाइंड वीडियो जैसे विकल्प भी दिए जाएंगे।
ध्यान रहे, एक बार पैनल ओपेन करने के बाद इसे बंद करते ही लिसनिंग कंट्रोल्स गायब हो जाएंगे।
बॉटम बार में इन्हें देखने के लिए आपको दोबारा फुल-स्क्रीन व्यू में एंटर करना होगा। दाईं ओर यूजर्स को 'मोर वीडियोज' ऑप्शन दिखाया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जून, 2018 में आई यूट्यूब म्यूजिक सर्विस के साथ यूट्यूब यूजर्स म्यूजिक सुनने के लिए भुगतान करने लगे हैं। यूट्यूब म्यूजिक सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली पेड म्यूजिक सर्विस बनी और कंपनी ने गूगल प्ले म्यूजिक ऐप बंद कर यूजर्स को इसपर माइग्रेट कर दिया।