
इंस्टाग्राम यूजर्स ऐप से डिलीट नहीं कर सकते थे अकाउंट, आईफोन यूजर्स को मिला विकल्प
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को सीधे मोबाइल ऐप से अकाउंट डिलीट करने का विकल्प देने जा रही है।
यह विकल्प यूजर्स के लिए ऐप में उपलब्ध नहीं था और बिना वेब पर इंस्टाग्राम लॉगिन किए अकाउंट डिलीट नहीं किया जा सकता था।
ऐपल की नई ऐप स्टोर गाइडलाइन्स के चलते इंस्टाग्राम को बदलाव करना पड़ा है और अब iOS ऐप में अकाउंट डिलीट करने का विकल्प मिल रहा है।
घोषणा
मेटा स्पोक्सपर्सन ने दी जानकारी
मेटा स्पोक्सपर्सन ने नए बदलाव की जानकारी दी और बताया कि इंस्टाग्राम यूजर्स को iOS ऐप में नया विकल्प मिलेगा।
स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हम लोगों को इंस्टाग्राम पर उनके अनुभव और उनकी ओर से बिताए जाने वाले वक्त पर पूरा नियंत्रण देना चाहते हैं। हमने iOS में आपका अकाउंट डिलीट करने का विकल्प रोलआउट किया है और आपको अकाउंट डिलीट करने के बजाय इसे कुछ वक्त के लिए डिसेबल करने का विकल्प भी मिलता रहेगा।"
बदलाव
पहले लंबी थी अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले यूजर्स को वेब ब्राउजर पर लॉगिन करना होता था और लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था।
इससे पहले तक ऐप में अकाउंट डिलीट करने का विकल्प नहीं दिया जाता था और यूजर्स केवल अपना अकाउंट डिऐक्टिवेट कर सकते थे।
ऐसा करने पर अकाउंट जरूर गायब हो जाता था, लेकिन आपका डाटा इंस्टाग्राम सर्वर से डिलीट नहीं होता था।
ज्यादातर यूजर्स सिर्फ अकाउंट डिऐक्टिवेट करते थे क्योंकि उन्हें दूसरा विकल्प नहीं मिल रहा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।आपको बता दें, प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
ऐपल
नई ऐप स्टोर गाइडलाइन्स लाई ऐपल
ऐपल ने बीते दिनों ऐप स्टोर से जुड़ी गाइडलाइन्स में सुधार किए हैं।
इनमें साफ किया गया है कि यूजर्स को उनके अकाउंट डिलीट करने का विकल्प ऐप में ही मिलना चाहिए।
कंपनी ने बताया है कि जब कोई अकाउंट ऐप से डिलीट किया जाए, तो ना सिर्फ अकाउंट डिवेलपर के रिकॉर्ड्स से हटना चाहिए बल्कि उससे जुड़ा सारा डाटा भी डिलीट होना जरूरी है।
यानी कि डिवेलपर अकाउंट डिलीट होने के बाद डाटा या रिकॉर्ड्स सेव नहीं रख सकता।
फायदा
पर्सनल डाटा पर मिलेगा बेहतर नियंत्रण
यूजर्स को उनकी ओर से शेयर किए गए पर्सनल डाटा पर ज्यादा नियंत्रण मिलेगा।
ऐपल ने डिवेलपर्स से कहा है, "अगर आप ऐप अपडेट कर रहे हैं या फिर अकाउंट क्रिएशन वाली नई ऐप सबमिट कर रहे हैं, तो रिव्यू में वक्त लगने से बचाने के लिए बताई गईं गाइडलाइन्स जरूर पढ़ लें।"
टेक कंपनी ने ऐप्स से अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया आसान बनाने को कहा है और यह विकल्प यूजर्स को ऐप की अकाउंट सेटिंग्स में मिलना चाहिए।
समझें
अकाउंट डिलीट करना इसलिए जरूरी
ढेरों यूजर्स अकाउंट डिलीट करने का विकल्प ना मिलने के चलते अक्सर केवल अकाउंट डिऐक्टिवेट कर देते थे और उन्हें पता नहीं होता था कि डाटा अब भी सेव है।
नया विकल्प एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं हुआ है और उन्हें सोशल मीडिया ऐप में अकाउंट डिलीट करने का विकल्प नहीं मिल रहा।
आप वेब वर्जन पर हेल्प सेक्शन में जाकर अपना अकाउंट पूरी तरह डिलीट कर सकते हैं, जिससे इससे जुड़ा डाटा कंपनी के सर्वर से हट जाए।