
भारत में जल्द लॉन्च होगा टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन, टीजर हुआ रिलीज
क्या है खबर?
टेक्नो कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 8P भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फोन को लेकर एक टीजर रिलीज किया है।
टेक्नो का आने वाला यह स्मार्टफोन 7GB रैम की पेशकश करेगा। फोन में 6.6 इंच की फुल HD+ डॉट नॉच स्क्रीन दी जा सकती है।
टीजर लॉन्च से यह भी पता चलता है कि फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है।
जानकारी
सोशल मीडिया पर टेक्नो कंपनी ने दी जानकारी
टेक्नो ने अपने इस फोन को सोशल मीडिया पर टीज किया है। जहां फोन में टोटल 7GB रैम होगा, जिसमें 4GB ऑनबोर्ड और 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट होगा। इसके अलावा इस फोन में पांच मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा।
ट्विटर पोस्ट
स्मार्टफोन को लेकर किया गया ट्वीट
Power through the day with an immense 7GB Virtual RAM.
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) July 1, 2022
TECNO Spark 8P, #IndiasLatestBigShot coming Soon.#TECNO #TECNOMobile #StopAtNothing #TECNOSpark8P #StayTuned pic.twitter.com/bUD1M3i4bM
डिस्प्ले
टेक्नो स्पार्क 8P में होगी 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
टेक्नों का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है, जिसमें 6.6 इंच की फुल HD+ डॉट नॉच स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन (1080x2408) पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 480 पिक्सल प्रति इंच (ppi) है।
फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो देशों के हिसाब से अलग-अलग है। फिलीपींस वेरिएंट में फोन को मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है।
कैमरा
टेक्नो स्पार्क 8P में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। हालांकि, कंपनी बाकि दो कैमरों का खुलासा नहीं किया है।
फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके ग्लोबल वेरिएंट DTS स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
कीमत
जानें भारत में टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने टेक्नो स्पार्क 8P स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है।
टेकनो स्पार्क 8P फोन को पिछले साल नवंबर में फिलीपींस में PHP 7,499 (लगभग 10,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 10,000 रुपये के आसपास होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेक्नो मोबाइल लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी, फर्म ने बाद में इसका नाम ट्रांज़िशन होल्डिंग्स में बदल दिया। इसके बाद टेक्नो मोबाइल को अपनी एक सहायक कंपनी बना लिया। टेक्नो मोबाइल हांगकांग में स्थित एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।