ऐपल ने डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेना किया बंद, ऐप ID बैलेंस में करें रीचार्ज
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने भारत में डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स की मदद से पेमेंट लेना बंद कर दिया है।
यानी कि सेवाएं जारी रखने और सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को अलग से ऐपल फंड्स में पैसे ऐड करने होंगे।
ऐपल फंड किसी वॉलेट ऐप की तरह काम करेगा, जिससे हर महीने सब्सक्रिप्शन रिन्यू करने के लिए पैसे कट जाएंगे।
अब तक ऐपल यूजर्स को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सब्सक्रिप्शन फीस देने का विकल्प मिल रहा था।
बदलाव
कंपनी के पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करना होगा
ऐपल यूजर्स के लिए ऐपल ID बनाना और उसकी मदद से लॉगिन करना अनिवार्य है।
यहीं यूजर्स से उनके बैंकिंग डीटेल्स भी मांगे जाते हैं, जिनकी मदद से ग्राहकों को कोई सब्सक्रिप्शन लेने या उसे रिन्यू करने का विकल्प मिलता है।
अब ऐपल म्यूजिक या ऐपल TV जैसी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए ग्राहकों को कंपनी के गेटवे का इस्तेमाल भुगतान करना होगा।
पहले इस भुगतान के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स और UPI का विकल्प मिलता था।
वजह
इसलिए हटाया गया कार्ड पेमेंट का विकल्प
भारत में डेबिट-क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान का विकल्प हटाने का फैसला पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ऑटो-डेबिट रूल्स में किए गए बदलावों के चलते लिया गया है।
नए नियमों में साफ किया गया है कि यूटिलिटी बिल्स, फोन रीचार्ज, DTH और OTT पेमेंट्स के लिए अब अपने आप कोई पेमेंट्स नहीं होंगे।
यानी कि हर बार भुगतान के लिए ग्राहक का मैन्युअल अप्रूवल अनिवार्य होगा और इसके बिना अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे।
सेटिंग्स
पहले से लिंक कार्ड्स भी नहीं करेंगे काम
अगर मौजूदा ऐपल आईफोन या आईपैड यूजर्स न पहले ही कोई डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिंक कर रखा है, तो वह भी काम नहीं करेगा।
सेटिंग्स मेन्यू के 'पेमेंट एंड शिपिंग' सेक्शन में '(कार्ड) नॉट सपोर्टेड' लिखा नजर आएगा।
18 अप्रैल को अपडेट किए गए ऐपल सपोर्ट पेज पर कंपनी ने यूजर्स से उनके ऐपल ID बैलेंस में फंड्स ऐड करने को कहा है।
जो यूजर्स सब्सक्रिप्शंस का फायदा लेना चाहते हैं, वे अपना बैलेंस अपडेट कर सकते हैं।
नोट
ऐपल ने सपोर्ट पेज पर लिखा नोट
कंपनी ने लिखा, "भारत में रेग्युलेटरी रिक्वायरमेंट्स अपने आप होने वाले भुगतान पर लागू हो रही हैं। अगर आपके पास भारतीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड है और किसी सेवा का सब्सक्रिप्शन है, तो ये बदलाव आपके भुगतान को प्रभावित करेंगे।"
ऐपल ने बताया, "अपने सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाते रहने के लिए आप ऐपल ID बैलेंस की मदद से भुगतान कर पाएंगे। आप ऐपल ID बैलेंस ऐप स्टोर कोड्स, नेट बैंकिंग और UPI की मदद से ऐड कर सकते हैं।"
ऑफर्स
ऐपल ID पेमेंट फंड्स को बढ़ावा दे रही है कंपनी
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ID फंड्स की मदद से भुगतान के विकल्प को बढ़ावा दे रही है।
पिछले साल यूजर्स को ऐपल ID में फंड ऐड करने पर 20 प्रतिशत तक एक्सट्रा फंड्स मिल रहे थे।
यानी कि अगर कोई यूजर 1,000 रुपये ऐपल ID बैलेंस में ऐड कर रहा था, तो उसे 1,200 रुपये का फंड मिल रहा था।
हालांकि, अभी इस तरह का प्रमोशनल ऑफर नहीं मिल रहा, लेकिन जल्द कंपनी ऐसा विकल्प दे सकती है।