PUBG को पीछे छोड़ कॉल ऑफ ड्यूटी बना नंबर 1 मोबाइल गेम
क्या है खबर?
मोबाइल गेम की रेस में कॉल ऑफ ड्यूटी ने PUBG को पछाड़ दिया है। अमेरिका की डिजिटल मीडिया कंपनी रैंकर.कॉम की रैंकिंग में लोकप्रियता के मामले में बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम कॉल ऑफ ड्यूटी ने पहला स्थान हासिल किया है।
इस रैंकिंग में दूसरे नंबर पर PUBG, तीसरे पर माइनक्राफ्ट, चौथे पर क्लैश ऑफ क्लेन्स और पांचवें पर क्लैश रॉयल रहे।
जानकारी के लिए बता दें कि कॉल ऑफ ड्यूटी का मोबाइल वर्जन एक अक्टूबर को लॉन्च किया गया था।
जानकारी
गेम्स के ग्राफिक्स हैं बेजोड़- रिपोर्ट
रैंकिंग देने वाली कंपनी ने कहा कि ये सभी गेम अपने शानदार ग्राफिक्स और सोशल नेटवर्किंग के जरिए गेमर्स को आकर्षित करते हैं। गेमर्स ये गेम अपने दोस्तों और अनजान लोगों के साथ भी खेल सकते हैं।
कॉल ऑफ ड्यूटी
दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम है कॉल ऑफ ड्यूटी
रैंकिंग में पहले नंबर पर कॉल ऑफ ड्यूटी है। इस गेम को अमेरिकी वीडियो गेम कंपनी एक्टिविजन ने चीनी कंपनी टेन्सेंट के साथ मिलकर एक अक्टूबर को गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर लॉन्च किया था।
यह गेम सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मोबाइल गेम है। लॉन्चिंग के शुरुआती एक महीने में 10 करोड़ लोगों ने कॉल ऑफ ड्यूटी को डाउनलोड किया था।
कॉल ऑफ ड्यूटी के मोबाइल वर्जन में कंप्यूटर वर्जन के सारे मोड्स हैं।
कॉल ऑफ ड्यूटी
कॉल ऑफ ड्यूटी में क्या खास है?
कॉल ऑफ ड्यूटी का मोबाइल वर्जन इसके असली अनुभव को स्मार्टफोन पर उतारता है।
रैंक्ड और अनरैंक्ड मैचों में प्लेयर को सर्च एंड डिस्ट्रॉय, टीम डेथमैच, फ्री फॉर ऑल, डोमिनेशन, हार्डप्वाइंट और फ्रंटलाइन मोड में भाग लेने का ऑप्शन मिलता है। इसमें क्रैश, क्रॉसफायर, हाईजैक्ड, स्टैंडऑफ, किलहाउस और फायरिंग रेंज जैसे आइकॉनिक मैप्स भी मिलते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें प्लेयर को खुद को वेपन बनाने का भी ऑप्शन भी मिलता है।
PUBG
विवादों से भरा रहा है PUBG का सफर
चीनी कंपनी टेन्सेंट का PUBG मोबाइल गेम दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्मार्टफोन गेम है। सालाना आधार पर इस गेम के रेवेन्यू में 652 फीसदी का इजाफा देखा गया था।
कुछ महीने पहले कंपनी ने लो-एंड मोबाइल फोन के लिए PUBG का लाइट वर्जन भी लॉन्च किया था।
हालांकि, PUBG को विवादों का सामना भी करना पड़ा और जॉर्डन, नेपाल समेत कई देशों ने अपने यहां इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया।
PUBG
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं।
वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं।
प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें।
100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।