इंस्टाग्राम प्रोफाइल कस्टमाइज कर पाएंगे यूजर्स, तय कर पाएंगे पेज का लुक
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ यूजर्स अपने प्रोफाइल को पूरी तरह कस्टमाइज कर पाएंगे।
यह फीचर यूजर्स को उनकी पोस्ट्स का लेआउट तय करने का विकल्प देगा।
खास बात यह है कि यूजर्स को उनकी पोस्ट्स पब्लिश होने के बाद तय करने का मौका मिलेगा कि ग्रिड में पूरी पोस्ट दिखे या फिर उसका एक हिस्सा दिखाया जाए।
इस बदलाव के साथ पोस्ट का एक हिस्सा प्रिव्यू के लिए चुना जा सकेगा।
बदलाव
क्रिएटर्स को मिलेगा बेहतर नियंत्रण
नए इंस्टाग्राम फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो तय करना चाहते हैं कि उनका प्रोफाइल कैसा दिखेगा।
खासकर उन आर्टिस्ट्स को, जो अपने आर्टवर्क को इंस्टाग्राम की मदद से प्रमोट करते हैं, इस फीचर के साथ प्रोफाइल को ज्यादा आकर्षक बना पाएंगे।
आपको बता दें, अब तक इंस्टाग्राम पर फोटोज का प्रिव्यू ग्रिड में केवल चौकोर आकार में दिखता है, जिसे अब 4:5 के रेशियो में बदला जा सकेगा।
लीक्स
लीक्ड स्क्रीनशॉट्स में मिले संकेत
इंस्टाग्राम में होने वाले बदलाव की जानकारी ऐप डिवेलपर और टिप्सटर अलेसांद्रो पालुजी की ओर से दी गई है।
अलेसांद्रो पहले भी इंस्टाग्राम फीचर से जुड़ी सटीक जानकारी देते रहे हैं।
उनकी ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि यूजर्स को उनकी पोस्ट का प्रिव्यू क्रॉप करने का विकल्प भी मिलने वाला है।
एक अन्य ट्विटर यूजर ने बताया कि अब यूजर्स 4:5 आस्पेक्ट रेशियो में पोस्ट प्रिव्यू शेयर कर पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंस्टाग्राम की शुरूआत 6 अक्टूबर, 2010 को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने की थी। इसको सबसे पहले iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मोबाइल ऐप की तरह लॉन्च किया गया था। अप्रैल 2012 में इसे एंड्रायड के लिए भी शुरू कर दिया गया।
लेआउट
पोट्रेट इमेज शेयर करने वालों को मिलेगा फायदा
अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 4:5 आस्पेक्ट रेशियो वाला प्रिव्यू दिखाया जाता है, तो इसका सीधा फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो पोट्रेट फोटोज ज्यादा शेयर करते हैं।
ऐसी फोटोज के लिए चौकोर प्रिव्यू दिखना हमेशा अच्छा नहीं होता और फोटो का बड़ा हिस्सा कट जाता है।
इंस्टाग्राम प्रिव्यू क्रॉप करते वक्त अलग-अलग साइज चुनने का मौका दे सकती है। ऐसा हो सकता है कि यूजर्स चुन पाएं कि उनके पूरे प्रोफाइल का लेआउट चौकोर या 4:5 रेशियो में होगा।
इंतजार
अभी टेस्टिंग फेज में है नया बदलाव
इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्रिव्यू के कस्टमाइजेशन से जुड़ा नया फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है और चुनिंदा यूजर्स को ऐसा विकल्प दिया जा रहा है।
प्रोफाइल कस्टमाइजेशन का फीचर सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट होगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, इसके टेस्टिंग फेज में पहुंचने का मतलब है कि रोलआउट में ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए।
इसके अलावा इंस्टाग्राम कई नए फीचर्स की टेस्टिंग भी कर रही है।
NFTs
ऐप में मिलेगा नॉन-फंजिबल टोकन इंटरफेस
इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा नॉन-फंजिबल टोकन्स से जुड़े खास इंटरफेस पर भी काम कर रही है।
कॉइनडेस्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ईथेरम, पॉलिगन, सोलाना और फ्लो के नॉन-फंजिबल टोकन्स का सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा।
खास बात यह है कि इन ब्लॉकचेन नेटवर्क्स पर लगभग सभी बड़े NFT कलेक्टेबल्स ट्रांजैक्शंस होते हैं।
ईथेरम ब्लॉकचेन नेटवर्क का बोर्ड ऐप्स याच क्लब मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में सबसे बड़ा क्लब है।