लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सऐप पर आया डार्क मोड, ऐसे करें इनेबल
कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार व्हाट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में भी इसकी जानकारी दी है। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अब इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं मिली हैं कि व्हाट्सऐप वेब पर यह फीचर कब तक उपलब्ध होगा। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
डार्क मोड का फायदा क्या होगा?
डार्क मोड फीचर की मदद से यूजर्स की आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और अंधेरे के समय मोबाइल की ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये ग्लेयर कम करेगा और इससे रीडेबिलिटी भी बेहतर होगी।
यहां देखिये व्हाट्सऐप का डार्क मोड वाला वीडियो
कई फेज में रोल आउट होगी फीचर
व्हाट्सऐप के यूजर्स की बड़ी संख्या देखते हुए यह साफ है कि यह फीचर कई फेज में रोल आउट किया जाएगा। इसलिए अगर आपको आज यह फीचर नहीं मिल रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। जो यूजर्स एंड्रॉयड 10 और iOS 13 इस्तेमाल करते हैं तो आप सिस्टम सेटिंग में जाकर इसे इनेबल कर सकते हैं। इन डिवाइस में आप डार्क मोड को डिफॉल्ट सेट कर भी रख सकते हैं।
अपने मोबाइल में ऐसे इनेबल करें फीचर
अगर आप एंड्रॉयड 10 से पहले और iOS 13 से पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट या डाउनलोड कर लें। इसके बाद ऐप की सेटिंग में जाकर थीम ऑप्शन पर टैप करें। यहां आप डार्क मोड को सेलेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने बीटा मोड पर डार्क मोड फीचर जारी किया था।