
रील्स के लिए एक्सक्लूसिव '1-मिनट म्यूजिक' ट्रैक्स लेकर आई इंस्टाग्राम, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की ओर से एक्सक्लूसिव '1-मिनट म्यूजिक' ट्रैक्स सेट रील्स के लिए लॉन्च किया गया है।
यह ऐसे म्यूजिक ट्रैक्स और वीडियोज का सेट है, जो एक्सक्लूसिव तरीके से केवल इसी सोशल मीडिया ऐप में उपलब्ध हैं।
बता दें, इंस्टाग्राम रील्स कंपनी के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में शामिल है और यूजर्स की मांग के हिसाब से इसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं।
शॉर्ट वीडियोज बनाने वाले क्रिएटर्स को नए ट्रैक्स सेट का फायदा मिलेगा।
आर्टिस्ट्स
शामिल हैं 200 से ज्यादा आर्टिस्ट्स के गाने
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि नए 1-मिनट म्यूजिक सेट में भारत के 200 से ज्यादा आर्टिस्ट्स के गाने शामिल किए गए हैं।
इनमें ध्वनि भानुशाली, नीति मोहन, शान, हिमांशी खुराना, अनिरुद्ध और GV प्रकाश कुमार जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।
इंस्टाग्राम का मानना है कि इस सेट के साथ क्रिएटर्स अपना कंटेंट ज्यादा मजेदार बना पाएंगे और दूसरे आर्टिस्ट्स को भी उनकी 1-मिनट परफॉर्मेंस शेयर करने के लिए प्रेरित कर सकेंगे।
बयान
मजेदार ट्रेंड्स का आधार बनता है म्यूजिक
फेसबुक इंडिया (मेटा) में कंटेंट एंड कम्युनिटी पार्टनरशिप डायरेक्टर पारस शर्मा ने कहा, "आज म्यूजिक इंस्टाग्राम ट्रेंड्स का आधार बनता है। यही नहीं, रील्स नए म्यूजिक और आर्टिस्ट्स तक पहुंचाने वाला प्लेटफॉर्म भी बन रही हैं।"
उन्होंने कहा, "अब '1-मिनट म्यूजिक' के साथ हम एक्सक्लूसिव म्यूजिक ट्रैक्स का सेट दे रहे हैं, जिससे यूजर्स ज्यादा मजेदार रील्स बना पाएं। हमें उम्मीद है कि यह प्लेटफॉर्म मौजूदा चर्चित और नए आर्टिस्ट्स के लिए उनका म्यूजिक शेयर करने का जरिया बना है।"
पार्टनरशिप
आर्टिस्ट सर्विसेज कंपनी के साथ इंस्टाग्राम की पार्टनरशिप
म्यूजिक के साथ म्यूजिक वीडियोज भी शेयर किए गए हैं, जो एक्सक्लूसिव तरीके से इंस्टाग्राम पर ही उपलब्ध होंगे।
नए फीचर और सेट के लिए म्यूजिक डिस्ट्रिब्यूशन और आर्टिस्ट सर्विसेज कंपनी बिलीव भी इंस्टाग्राम के साथ मिलकर काम कर रही है।
बिलीव के मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया विवेक रैना ने कहा, "इंस्टाग्राम रील्स हमारी योजनाओं में शामिल है क्योंकि हम अपने आर्टिस्ट्स को ऑडियंस से जोड़ना चाहते हैं और उनके गानों को पॉप कल्चर का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं।"
अपग्रेड
इंस्टाग्राम रील्स को दिए गए कई फीचर्स
पिछले साल भी इंस्टाग्राम ने अपनी रील्स सेवा में कुछ म्यूजिक फीचर्स शामिल किए थे।
इन फीचर्स में म्यूजिक ऑन फीड पोस्ट, सेव साउंड्स, वॉइसओवर, मिक्स्ड ऑडियो, सुपरबीट, 2D एंड 3D लिरिक्स और ऑडियो ब्राउजर वगैरह शामिल हैं।
इन फीचर्स के साथ क्रिएटर्स और बाकी यूजर्स तय कर सकते हैं कि वे किस ऑडियो का इस्तेमाल करते हुए शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं।
इसके अलावा ऑडियो को सेव करने और बाद में इस्तेमाल करने का विकल्प भी मिलता है।
लिमिट
जल्द बना पाएंगे 90 सेकेंड्स की रील
मेटा फैमिली की ऐप इंस्टाग्राम अपने रील्स फीचर के साथ टिक-टॉक को टक्कर दे रही है।
अभी यूजर्स 60 सेकेंड्स तक के वीडियो रील्स में शेयर कर सकते हैं और जल्द इस लिमिट को बढ़ाकर 90 सेकेंड्स किया जा सकता है।
क्रिएटर्स लंबे वक्त से रील्स में लंबे वीडियोज शेयर करने का विकल्प मांग रहे थे, जिसके चलते नया बदलाव हो सकता है।
बता दें, टिक-टॉक पर यूजर्स को तीन मिनट्स तक के वीडियोज शेयर करने का विकल्प मिलता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंस्टाग्राम की शुरूआत 6 अक्टूबर, 2010 को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने की थी। इसको सबसे पहले iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मोबाइल ऐप की तरह लॉन्च किया गया था। अप्रैल 2012 में इसे एंड्रायड के लिए भी शुरू कर दिया गया।