
आईपैड यूजर्स को फिलहाल नहीं मिलेगी अलग इंस्टाग्राम ऐप, कंपनी हेड ने बताई वजह
क्या है खबर?
लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एंड्रॉयड से लेकर iOS तक लगभग सभी OS प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
हालांकि, आईपैड की बड़ी स्क्रीन के लिए कंपनी ने अब तक कोई अलग ऐप लॉन्च नहीं की है और सामने आया है कि यूजर्स का इंतजार जल्द खत्म नहीं होने वाला।
कंपनी ने आईपैड के लिए डेडिकेटेड ऐप क्यों नहीं लॉन्च की है, इस सवाल का जवाब इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने ट्विटर पर दिया है।
ट्वीट
यूट्यूबर के ट्वीट पर किया रिप्लाई
लोकप्रिय टेक यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने अपने ट्वीट में लिखा, "साल 2022 आ चुका है और अब तक आईपैड के लिए सही इंस्टाग्राम ऐप उपलब्ध नहीं है।"
जवाब में एडम मॉसेरी ने लिखा, "हां, यह हमसे अक्सर पूछा जाता है। दरअसर, यह मांग करने वाले लोग बहुत ज्यादा नहीं है, जिससे उन्हें प्राथमिकता बनाया जाए।"
एडम ने लिखा, "हो सकता है कि कभी हम इसपर काम करें लेकिन अभी हम दूसरी चीजों में व्यस्त हैं।"
वजह
इंस्टाग्राम हेड ने बताई इसकी वजह
मार्कस ने कहा, "हो सकता है कि एक शानदार ऐप मिलने पर यह (आईपैड पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों का) ग्रुप बड़ा हो जाए?"
जवाब में एडम ने बताया, "हम प्लेटफॉर्म के साथ जिम्मेदारी बढ़ती है। हम iOS, एंड्रॉयड, www और IG लाइट के तौर पर मौजूद है, जिनमें एंड्रॉयड यूजरबेस सबसे बड़ा है।"
अन्य मौजूदा प्लेटफॉर्म्स और उनके फीचर्स को अपनाने के दबाव को लेकर एडम ने कहा, "जितना आपको लगता है, हम उसके मुकाबले कमजोर हैं।"
ट्विटर पोस्ट
एडम ने ट्वीट में दिया जवाब
Yup, we get this one a lot. It's still just not a big enough group of people to be a priority. Hoping to get to it at some point, but right now we're very heads down on other things.
— Adam Mosseri (@mosseri) February 27, 2022
सीमाएं
आईपैड यूजर्स को नहीं मिलना अच्छा अनुभव
मेटा की ओनरशिप वाली इंस्टाग्राम आईपैड पर फुल-फ्लेज्ड ऐप के तौर पर इस्तेमाल नहीं की जा सकती और iOS ऐप की तरह (कम स्क्रीन साइज में) काम करती है।
इस तरह यूजर्स को फुलस्क्रीन अनुभव नहीं मिलता और वे बड़ी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम नहीं चला पाते।
वेब पर इंस्टाग्राम ऐक्सेस करने वालों को भी सीमित फीचर्स ही मिलते हैं और मोबाइल ऐप में मिलने वाले सभी विकल्प नहीं दिखते।
इंस्टाग्राम की पहचान मोबाइल ऐप की तरह ही बनी हुई है।
फीड
फीड कस्टमाइज कर सकेगे इंस्टाग्राम यूजर्स
इंस्टाग्राम इन दिनों एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसकी मदद से इसकी फीड में क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में पोस्ट्स देखे जा सकेंगे।
क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर का मतलब है कि लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट यूजर्स को सबसे ऊपर दिखेगी।
इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि कंपनी दो नए फीड ऑप्शंस की टेस्टिंग कर रही है।
सब्सक्रिप्शंस
क्रिएटर्स को मिलेगा कमाई का नया विकल्प
इंस्टाग्राम पर जल्द लोकप्रिय क्रिएटर्स को अपना पेड फॉलोइंग सब्सक्रिप्शन देने से जुड़ा फीचर मिलेगा।
इसके साथ क्रिएटर्स अपने सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के साथ बेहतर ढंग से जुड़ पाएंगे और एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले कमाई कर सकेंगे।
सब्सक्रिप्शन लेने वाले फॉलोअर्स को क्रिएटर्स की ओर से एक्सक्लूसिव कंटेंट और बेनिफिट्स दिए जाएंगे।
क्रिएटर्स खुद अपने कंटेंट के हिसाब से यह सब्सक्रिप्शन फीस तय कर पाएंगे, लेकिन इससे जुड़ा कोई सब्सक्रिप्शन फीस मॉडल अब तक शेयर नहीं किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं। प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।