नए लीक में सामने आई ऐपल आईफोन 14 की कीमत , जानें क्या होगा बदलाव
ऐपल अपनी आईफोन 14 सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि इस सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले नए लीक में आईफोन मॉडल्स की कीमतों का खुलासा हुआ है। ब्लूमबर्ग के ऐपल गुरु मार्क गुरमन ने दावा किया है ऐपल अपना आगामी आईफोन को सबसे बड़े साइज के साथ पहले से $200 (लगभग 15,000 रुपये) कम में बेचेगी।
नए लीक में अलग-अलग मॉडल की कीमत का खुलासा
नए लीक के मुताबिक, ऐपल के आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स क्रम से $1099 (लगभग 84,000 रुपये) और $1199 (लगभग 92,000 रुपये) में मिलेंगे। ऐपल को आईफोन 13 मिनी को मैक्स वर्जन के साथ बदलने की भी उम्मीद है, जिससे कीमतों में लगभग $300 (लगभग 23,000 रुपये) की बढ़ोतरी हो सकती है। आईफोन 13 मॉडल की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है, जबकि आईफोन 13 प्रो की 1,19,900 रुपये और आईफोन 13 प्रो मैक्स की 1,29,900 रुपये है।
आईफोन 14 के प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन
लीक के मुताबिक, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स नए इंटरनल्स को फिट करने के करने के नई फीचर्स और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं। आईफोन 14 सीरीज के दोनों प्रो मॉडल में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप हो सकता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल वाइड, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस होगा। इसके अलावा अपकमिंग आईफोन 14 सीरीज 8K वीडियो का सपोर्ट करेगी।
8GB रैम के साथ आएगा आईफोन 14 प्रो मॉडल
ऐपल आईफोन 14 प्रो मॉडल 8GB रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। हालाँकि, आईफोन 13 मॉडल 128GB के स्टोरेज विकल्प के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। लीक के मुताबिक, आईफोन 14 सीरीज के डिवाइस की बेस स्टोरेज क्षमता 64GB होगी।
हाई-एंड प्रो मॉडल्स की डिजाइन में होगा बदलाव
डिजाइन के मामले में, हाई-एंड प्रो मॉडल्स पर कैमरा बंप 4.17mm मोटा होगा और आईफोन 13 प्रो मैक्स की तुलना में 0.57mm बड़ा होगा। आईफोन के पिछले हिस्से पर जो जगह है, उसमें भी कंपनी प्रत्येक डाइमेंशन में आकार में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि करेगी, जो वर्तमान चौड़ाई 35.01mm से 36.73mm और 36.24mm की ऊंचाई से 38.21mm तक नए कैमरा हार्डवेयर को समायोजित करने के लिए जा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।