पुरानी ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा रही है ऐपल, सामने आई ऐसा करने की वजह
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपने यूजर्स को ऐप स्टोर से लाखों फ्री और पेड ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प देती है। कंपनी ने बताया है कि अब पुरानी और आउटडेटेड ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया जाएगा। ऐपल ऐसा उन ऐप्स के साथ करने जा रही है, जिन्हें नए यूजर्स इंस्टॉल नहीं कर रहे हैं और जिन्हें लंबे वक्त से अपडेट्स नहीं मिले हैं। आइए जानते हैं कि इस बदलाव का यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा।
ऐप स्टोर से हटाई जाएंगी ये ऐप्स
ऐपल ने बताया है कि केवल उन्हीं आउटडेटेड ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाया जाएगा, जिन्हें पिछले तीन साल से कोई अपडेट नहीं मिला है। कंपनी की मानें तो इन ऐप्स को लंबे वक्त से यूजर्स डाउनलोड नहीं कर रहे हैं, साथ ही ये कई साल पुराने वर्जन पर हैं। जो ऐप्स मिनिमम डाउनलोड थ्रेशहोल्ड पूरा नहीं करतीं, उन्हें ईमेल भेजकर बताया जाएगा कि उनकी ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाया जा सकता है।
नए बदलाव को लेकर चिंतित हैं डिवेलपर्स
टेक कंपनी की ओर से किए जा रहे बदलाव को लेकर प्रोटोपॉप गेम्स डिवेलपर रॉबर्ट काब्वे जैसे कई ऐप मेकर्स चिंता जाहिर कर चुके हैं। कंपनी ने साफ किया है कि केवल उन्हीं ऐप्स को हटाया जाएगा, जिन्हें 12 महीने के अंदर बहुत कम बार डाउनलोड किया गया है। आपको बता दें, आउटडेटेड ऐप्स को बेशक ऐप स्टोर से हटाया जा रहा है, लेकिन पहले से यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल पुरानी ऐप्स काम करती रहेंगी।
ऐप हटाए जाने पर अपील कर सकेंगे डिवेलपर्स
आईफोन मेकर ने बताया है कि जिन डिवेलपर्स को ऐप हटाए जाने का नोटिस भेजा गया है, वे इसके खिलाफ अपील कर पाएंगे। कंपनी ने लिखा, "डिवेलपर्स को अपील करने के बाद उनकी ऐप्स अपडेट करने के लिए 90 दिन तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।" बदलाव के साथ ऐपल की कोशिश यूजर्स के लिए क्वॉलिटी ऐप्स लिस्ट करने की है, जिससे ऐपल डिवाइसेज में यूजर्स को सुरक्षित अनुभव मिलता रहे।
गूगल ने भी लिया है ऐसा ही फैसला
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी अपने ऐप्स प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग से लाखों ऐप्स हटाने का फैसला किया है। दरअसल, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी प्ले स्टोर पर लिस्टेड ऐप्स में से लाखों आउटडेटेड हो चुकी हैं। गूगल का कहना है कि ऐसी ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि उनमें नए प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स नहीं मिलते। बदलाव का फायदा नए यूजर्स को होगा और आउटडेटेड ऐप्स लिस्टिंग में नहीं दिखेंगी।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए केवल हाइड होंगी ऐप्स
आपके डिवाइस में पुरानी ऐप्स इंस्टॉल हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। गूगल ने बताया है कि इन ऐप्स को 'हाइड' किया जाएगा और पूरी तरह हटाया नहीं जाएगा। यानी कि अगर आपने कोई आउटडेटेड ऐप डिलीट करने के बाद दोबारा इंस्टॉल करने की कोशिश की, तो आप ऐसा कर पाएंगे। हालांकि, कोई आउटडेटेड ऐप पहली बार इंस्टॉल करना चाहें तो वह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फोन में इंस्टॉल ऐप्स को भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने की सलाह इसीलिए दी जाती है, क्योंकि पुराने वर्जन्स में मौजूद बग्स का फायदा हैकर्स या अटैकर्स को मिल सकता है। ऐसी ऐप्स की मदद से मालवेयर फैलाए जा सकते हैं।