लॉकडाउन: मोबाइल ऐप्स पर ज्यादा समय बीता रहे लोग, खर्च का भी रिकॉर्ड टूटा
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन जारी है। लोग अपने घर पर रहने को मजबूर हैं। इस दौरान वो काम और मनोरंजन के लिए मोबाइल ऐप्स पर निर्भर हैं। पिछले कुछ दिनों में लोगों द्वारा मोबाइल ऐप्स पर लगाए जाने वाले समय में इजाफा हुआ है। आकंड़े भी इस बात की गवाही देते हैं कि साल की पहली तिमाही में लोगों ने ऐप्स पर अभी तक का सबसे ज्यादा समय गुजारा है।
साल के पहले तीन महीनों में ऐप्स पर लगभग 1,800 करोड़ रुपये खर्च
आंकड़ों के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में सालाना आधार पर हर सप्ताह गेम्स और ऐप्स पर बिताये जाने वाले औसतन समय में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान ऐप्स पर होने वाले खर्च में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इस साल की पहली तिमाही में दुनियाभर के यूजर्स ने ऐप स्टोर्स पर ऐप्स के जरिये 23.4 बिलियन डॉलर (लगभग 1,780 अरब रुपये) खर्च किए। यह एक तिमाही में हुआ सबसे ज्यादा खर्च है।
प्ले स्टोर के मुकाबले ऐप स्टोर पर ज्यादा खर्च
ऐप स्टोर्स पर हुए कुल खर्च में से 15 बिलियन डॉलर (लगभग 1,141 अरब रुपये) ऐपल के ऐप स्टोर पर और बाकी बचे पैसे गूगल प्ले स्टोर पर खर्च हुए। सालाना आधार पर दोनों प्लेटफॉर्म पर खर्च हुई इस रकम में पांच फीसदी का इजाफा हुआ है। ऐप ऐन्नी की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS पर खर्च हुई रकम में से 35 फीसदी और गूगल प्ले स्टोर पर खर्च हुई रकम में से 15 फीसदी नॉन-गेमिंग ऐप्स पर खर्च हुई है।
इन देशों के यूजर्स ने खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा
iOS पर सबसे ज्यादा खर्च चीन और अमेरिका से किया गया। एंड्रॉयड ऐप्स पर भी खर्च करने में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ आगे रहा। बतौर रिपोर्ट, एंड्रॉयड यूजर्स ने सबसे ज्यादा पैसे गेम्स, सोशल और एंटरटेनमेंट ऐप्स पर खर्च किए। इसी तरह iOS यूजर्स ने गेम्स, एंटरटेनमेंट, फोटो और वीडियो ऐप्स पर पैसे खर्च किए। एंड्रॉयड यूजर्स ने डिज्नी प्लस और ट्विच, जबकि iOS यूजर्स ने टिंडर, यूट्यूब और टिक-टॉक ऐप पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए।
तीन महीनों में डाउनलोड हुईं इतनी करोड़ ऐप्स
साल की पहली तिमाही में 3,150 करोड़ नई ऐप्स डाउनलोड हुईं। यह पिछले साल की अंतिम तिमाही में डाउनलोड हुई कुल ऐप्स से 15 फीसदी ज्यादा हैं। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि साल की अंतिम तिमाही में सेल की वजह से फोन की बिक्री बढ़ती है और आमतौर पर ज्यादा ऐप्स डाउनलोड होती हैं। फिर भी 2020 की पहली तिमाही ने इस मामले में 2019 की अंतिम तिमाही को पछाड़ दिया।
भारत में डाउनलोड हुईं सबसे ज्यादा ऐप्स
कुल डाउनलोड की गई ऐप्स में से 2,250 करोड़ गूगल प्ले और बाकी 900 करोड़ ऐप स्टोर से की गईं। दोनों में क्रमश: 5 और 15 फीसदी का इजाफा देखा गया है। प्ले स्टोर से डाउनलोड हुईं ऐप्स में से 55 फीसदी नॉन-गेम्स ऐप्स थी, जबकि iOS पर यह संख्या 65 फीसदी थी। प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा ऐप्स भारत और ब्राजील में डाउनलोड हुईं, जबकि ऐप स्टोर पर चीन और अमेरिका में सर्वाधिक ऐप डाउनलोड हुईं।