मार्च से फिटनेस आधारित चैट शो को होस्ट करेंगी शिल्पा शेट्टी
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए पिछला साल काफी मुश्किलों भरा रहा। शिल्पा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में सलाखों के पीछे चले गए थे।
राज को जमानत मिलने के बाद शिल्पा की सक्रियता फिर से इंडस्ट्री में बढ़ी है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि वह फिटनेस पर आधारित एक चैट शो को होस्ट करेंगी। इस शो का प्रसारण मार्च से शुरू होने वाला है।
प्रसारण
अगले महीने से मिर्ची के यूट्यूब चैनल पर आएगा शो
शिल्पा के इस चैट शो का शीर्षक 'शेप ऑफ यू' रखा गया है। इस शो को प्रोडक्शन कंपनी मिर्ची द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। अगले महीने से मिर्ची के यूट्यूब चैनल पर शो का प्रसारण शुरू हो जाएगा।
इसमें सेलिब्रिटी गेस्ट मानसिक और शारीरिक फिटनेस की बात करेंगे। बतौर होस्ट यह शिल्पा का तीसरा शो है।
बता दें कि शिल्पा अपनी फिगर और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। फिटनेस उनका पसंदीदा विषय रहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो से जुड़ी जानकारी दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि हर दिन कई वजहों से आप खुद को सेलिब्रेट करते हैं। एक चीज जो इस सेलिब्रेशन को पूरा करती है, वह है हेल्थ और वेलनेस का उपहार। इसलिए मिर्ची और मैंने अपने नए शो 'शेप ऑफ यू' के माध्यम से कुछ बहुत ही खास मेहमानों के साथ इन रहस्यों को उजागर करने के लिए हाथ मिलाया है।'
बयान
इस शो को लेकर शिल्पा ने क्या कहा?
शिल्पा ने इस शो को लेकर कहा, "फिटनेस और तंदुरूस्ती के साथ मेरी यात्रा 15 साल पहले शुरू हुई थी और इस यात्रा में मेरी भागीदारी मेरे पहले बच्चे को जन्म देने के बाद बढ़ी है। 'शेप ऑफ यू' और सिंपल सोलफुल ऐप (उनके द्वारा संचालित) के माध्यम से मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहती हूं, जो अपने स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान देना चाहते हैं।"
शिल्पा मानसिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगी।
सेलिब्रिटी गेस्ट
ये कलाकार शिल्पा के शो में बनेंगे मेहमान
रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज गिल, डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता और गायक बादशाह जैसे कलाकार शो में दिखाई देंगे।
सोफिटो के साथ मिलकर पिंटोला पीनट बटर शो को प्रस्तुत करेगी।
शिल्पा को मेजबानी करने का पुराना अनुभव भी है। उन्होंने इससे पहले टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' को होस्ट किया है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'हियर मी लव मी' को भी उन्होंने होस्ट किया है।
वर्कफ्रंट
इस फिल्म में नजर आएंगी शिल्पा
शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 13 साल बाद 'हंगामा 2' के साथ फिल्मों में वापसी की है। ये अलग बात है कि उनकी वापसी फीकी रही।
इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल और मिजान जाफरी भी नजर आए थे। वह अगली बार अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ सब्बीर खान की फिल्म 'निकम्मा' में दिखाई देंगी।
वर्तमान में वह किरण खेर, मनोज मुंतशिर और बादशाह के साथ 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज कर रही हैं।