Page Loader
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी A52 और A72 लॉन्च

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी A52 और A72 लॉन्च

Mar 20, 2021
10:00 am

क्या है खबर?

सैमसंग ने अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन्स A52 और A72 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी A सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स को इस सप्ताह की शुरुआत में ही ग्लोबली स्तर पर लॉन्च कर दिया गया था और अब इन्हें भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है। हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन वाले इन स्मार्टफोन्स में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ दमदार बैटरी पैक दिया गया है। सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।

डिस्प्ले

स्मार्टफोन्स में दी गईं बड़ी स्क्रीन्स

सैमसंग के A52 और A72 में स्लिम बेजल के साथ पंच होल कट दिया गया है। इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। A52 में कंपनी ने 1080x2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की और A72 में 6.7 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है। इनका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इन्हें कई कलर ऑप्शन्स वायलेट, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में उतारा गया है।

कैमरा सेटअप

कैसा है कैमरा सेटअप?

कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A52 में पीछे चार 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी A72 में भी 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 5MP का मैक्रो कैमरा के साथ 8MP का डेप्थ कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए इन स्मार्टफोन्स में 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दी गईं दमदार बैटरी

बता दें कि गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.1 पर चलते हैं। इनमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बता दें कि गैलेक्सी A52 में 4,500mAh की बैटरी और A72 में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

कीमतें

क्या है कीमतें?

सैमसंग गैलेक्सी A52 के 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,499 रुपये और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 27,999 रुपये है। इसके अलावा गैलेक्सी A72 के बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 34,99 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 256GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है।