स्नैपचैट मैप फीचर को मिला नया अपडेट, शामिल की गईं मेमोरीज और एक्सप्लोर लेयर्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट अपने स्नैप मैप में दो नई 'लेयर्स' मेमोरीज और एक्सप्लोर लेकर आई है। ऐप में मिलने वाले स्नैप मैप फीचर के साथ यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन और उनपर बनाए गए स्नैप्स शेयर कर सकते हैं। मेमोरीज लेयर के साथ स्नैपचैट यूजर्स को किसी एक लोकेशन पर पहले शेयर किए गए फोटोज और वीडियोज भी दिखाएगी। वहीं, एक्सप्लोर लेयर अलग-अलग लोकेशंस और उनसे जुड़े पब्लिक स्नैप्स मैप पर दिखाएगी।
केवल यूजर्स को दिखेंगी उनकी मेमोरीज
कंपनी ने बताया है कि नई लेयर के साथ दिखने वाली मेमोरीज पूरी तरह प्राइवेट होंगी और यूजर्स को उनके प्राइवेट अकाउंट्स से दिखेंगी। यानी कि आपके फ्रेंड्स मैप पर ये मेमोरीज नहीं देख पाएंगे। यूजर्स चाहें तो पुरानी मेमोरीज दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। वहीं, दूसरी एक्सप्लोर लेयर के साथ ऐप में हीट मैप दिखने लगेगा और दुनियाभर के स्नैपचैटर्स की ओर से अलग-अगल लोकेशंस पर शेयर किए गए स्नैप्स दिखने लगेंगे।
मैप के फॉरमेट में कर सकेंगे बदलाव
कंपनी ने बताया है कि स्नैपचैट ऐप यूजर्स को मेमोरीज लेयर के सामने एक टॉगल दिया जाएगा, जिसके साथ वे चुन सकेंगे कि उन्हें मैप लैंडस्केप किस फॉरमेट में देखना है। स्नैपचैट ने कहा, "टिकटमास्टर जैसे पार्टनरर्स के साथ नई लेयर्स जल्द आने वाली हैं और हम यूजर्स को स्नैप मैप पर नए इनोवेटिव अनुभव देते हुए उत्साहित हैं।" बता दें, यूजर्स को लेयर्स का विकल्प मैप ओपेन करने के बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिखता है।
सोनी के साथ हुई स्नैपचैट की पार्टनरशिप
हाल ही में स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप इंक ने सोनी म्यूजिक के साथ पार्टनरशिप की है। सोनी के साथ मिलकर स्नैपचैट कई AR लेंस लेकर आई है, जो साउंड और म्यूजिक के साथ आते हैं। स्नैप को-फाउंडर और CEO इवान स्पिगेल ने हाल ही में बताया कि प्लेटफॉर्म ने भारत में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी का कहना है कि पिछले साल 2020 के मुकाबले इस साल एजवर्टाइजर्स भी 70 प्रतिशत तक बढ़े हैं।
दोस्तों के जन्मदिन याद दिलाने से जुड़ा फीचर
स्नैपचैट की ओर से इस साल भारत और दूसरे देशों में नया बर्थडेज मिनी फीचर लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों का जन्मदिन आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। इस फीचर के साथ जन्मदिन आने पर दोस्तों को पर्सनल ग्रीटिंग्स और बर्थडे मेसेज स्नैपचैट पर भेजने का विकल्प मिलेगा। लेटेस्ट फीचर के साथ यूजर्स को उन दोस्तों की लिस्ट एक अलग टैब में दिखेगी, जिनके जन्मदिन आने वाले हैं।
AR क्रिएटर्स के लिए खास ग्लासेज उपलब्ध
साल की शुरुआत में स्नैपचैट पार्टनर समिट के दौरान कंपनी ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं। हालांकि, स्नैपचैट के ग्लासेज केवल AR क्रिएटर्स के लिए लाए गए हैं और मार्केट में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।