कनेक्टिविटी आने में वक्त, लेकिन भारत में खूब बिक रहे हैं 5G स्मार्टफोन्स
बेशक भारत के कई इलाकों में अब तक यूजर्स को ठीक से 4G एक्सपीरियंस भी नहीं मिल रहा लेकिन यूजर्स 5G टेक्नोलॉजी के स्वागत को तैयार हैं। देश में 5G सेवा शुरू होने से पहले ही ग्राहक जमकर 5G स्मार्टफोन्स खरीद रहे हैं। मोबाइल फोन ट्रैकर इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, पिछले साल भारत में बिके कुल 15 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स में 30 लाख से ज्यादा 5G डिवाइस थे।
2019 के मुकाबले बढ़ा मार्केट
एनालिस्ट्स ने बताया कि साल 2009 के बाद से पहली बार 2020 में स्मार्टफोन मार्कट में गिरावट (2019 के मुकाबले 1.7 प्रतिशत) दर्ज की गई है। हालांकि, इसी दौरान 5G स्मार्टफोन्स का मार्केट बढ़ा और 2019 के मुकाबले पिछले साल ज्यादा 5G इनेबल्ड डिवाइस खरीदे गए। IDC में क्लाइंट डिवाइसेज के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंदर सिंह ने कहा, "साल 2021 में IDC को स्मार्टफोन मार्केट में बढ़त की उम्मीद है। सस्ते 5G फोन्स के साथ ढेरों ग्राहक अपने डिवाइस अपग्रेड करेंगे।"
वनप्लस ने बेचे सबसे ज्यादा 5G फोन
साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की मार्केट रिपोर्ट में बताया गया है कि चाइनीज कंपनी वनप्लस ने पिछले साल सबसे ज्यादा 5G स्मार्टफोन बेचे और इसका मार्केट शेयर 58 प्रतिशत रहा। दूसरी पोजीशन पर कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल रही, जिसका 5G मार्केट शेयर करीब 20 प्रतिशत रहा। CMR ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2021 में यह मार्केट तेजी से बढ़ेगा और 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री में कई गुना बढ़त दर्ज की जा सकती है।
पहले से सस्ते हुए 5G स्मार्टफोन्स
शुरुआत में 5G स्मार्टफोन्स केवल फ्लैगशिप रेंज में खरीदे जा सकते थे लेकिन 2020 में इनका एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) भी कम हुआ है। शाओमी, वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रैंड्स ने पिछले साल कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। IDC इंडिया में क्लाइंट डिवाइसेज की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी के मुताबिक, 2021 में सभी स्मार्टफोन्स का एवरेज सेलिंग प्राइस पहले से बढ़ सकता है, जबकि इस दौरान 5G स्मार्टफोन्स की कीमत पहले से कम हो सकती है।
भारत में कब आएगी 5G टेक्नोलॉजी?
भारती एयरटेल ने बीते दिनों हैदराबाद में अपनी 5G सेवा की टेस्टिंग की और ऐसा करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। इसी तरह रिलायंस जियो ने 2021 की दूसरी छमाही में भारत को 5G के लिए तैयार करने की बात कही है। शुरुआती 5G नेटवर्क्स रोलआउट अगले साल हो सकता है। 5G फोन्स मार्केट में आ चुके हैं लेकिन ठीक से 5G नेटवर्क्स साल 2022 के आखिर या 2023 की शुरुआत से पहले शायद ही उपलब्ध होंगे।