
जल्द आ रहा है माइक्रोमैक्स का 5G स्मार्टफोन, चाइनीज कंपनियों को देगा टक्कर
क्या है खबर?
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने लंबा ब्रेक लेने के बाद पिछले साल भारतीय मार्केट में दोबारा कदम रखा और दो नए फोन लॉन्च किए।
2020 में माइक्रोमैक्स इन नोट 1 और माइक्रोमैक्स इन 1b लॉन्च करने के बाद कंपनी अब एक 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में जुटी है।
कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने एक वीडियो सेशन में इस बात की जानकारी दी और कहा कि नया 5G डिवाइस बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
5G फोन
चाइनीज ब्रैंड्स को देगा टक्कर
माइक्रोमैक्स को-फाउंडर ने वीडियो सेशन में बताया कि कंपनी के बेंगलुरू स्थित R&D सेंटर में इंजीनियर्स एक 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं, जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।
ज्यादातर बड़ी कंपनियां देश में ज्यादा से ज्यादा 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं और 5G कनेक्टिविटी वाले डिवाइसेज की बिक्री बढ़ी है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नया 5G फोन मार्केट में उतारने के साथ माइक्रोमैक्स, शाओमी और रियलमी जैसे चाइनीज ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।
लॉन्च
कब लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स 5G?
राहुल शर्मा ने नए 5G स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है, हालांकि उन्होंने बहुत जल्द लॉन्च की बात कही है।
ऐसे में कंपनी 2021 की पहली तिमाही के आखिर या फिर दूसरी तिमाही में पहला 5G फोन मार्केट में उतार सकती है।
राहुल ने बताया कि कंपनी 6GB रैम, हाई-रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और लिक्विड कूलिंग के साथ एक फोन लॉन्च करेगी। संभव है कि ये स्पेसिफिकेशंस नए 5G फोन से जुड़े हों।
एक्सेसरीज
TWS इयरबड्स पर चल रहा काम
माइक्रोमैक्स को-फाउंडर राहुल ने बताया कि कंपनी के इंजीनियर्स मोबाइल एक्सेसरीज पर भी काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि माइक्रोमैक्स की ओर से लॉन्च होने वाली पहली एक्सेसरी TWS इयरबड्स हो सकती है।
राहुल ने कहा, "जिस प्रोडक्ट पर काम चल रहा है, वह एक बिल्कुल नए डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।"
साफ है कि कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं रहना चाहती और दूसरे ब्रैंड्स की तरह ऑडियो डिवाइसेज के मार्केट में कदम रखेगी।
अपडेट
जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 11 अपडेट
कंपनी को-फाउंडर ने बताया कि माइक्रोमैक्स इन नोट 1 को जल्द एंड्रॉयड 11 OS का अपडेट दिया जाएगा, जिससे ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो जाए।
यूजर्स को यह अपडेट अप्रैल महीने में मिलेगा, लेकिन उससे पहले अर्ली ऐक्सेस के लिए यूजर्स डेडिकेटेड फोरम पर साइन-अप कर पाएंगे।
याद दिला दें, माइक्रोमैक्स इन नोट 1 को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसे दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने का वादा किया है।
जानकारी
मिलता रहेगा स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस
माइक्रोमैक्स अपने फोन्स में एंड्रॉयड के साथ कोई कस्टम UI नहीं देगी और यूजर्स को स्टॉक एक्सपीरियंस मिलता रहेगा। राहुल शर्मा ने कहा, "ब्रैंड आपको बिना किसी लेयर, ऐड्स या ब्लोटवेयर के क्लीन एक्सपीरियंस देता रहेगा। हम आपका डाटा या ऐड्स नहीं बेचते।"