LOADING...
किसी एक टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में इन भारतीय कप्तानों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 
टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने गिल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

किसी एक टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में इन भारतीय कप्तानों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

Jul 31, 2025
10:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी रास आ रही है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर रनों का अम्बार लगाया है। द ओवल टेस्ट के दौरान गिल ने बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। दरअसल, वह किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। इस बीच किसी एक टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों के बारे में जानते हैं।

टेस्ट 

गिल ने गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा 

गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 740 से अधिक रन बनाए हैं। कप्तानी करते हुए उनकी बल्लेबाजी और बेहतर नजर आई है। यही कारण है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर निरंतर रन बनाने में सफलता हासिल की है। लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़कर उन्होंने हेडिंग्ले, एजबेस्टन और मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़े। उन्होंने सुनील गावस्कर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर ने 1978-79 में 9 पारियों में 91.50 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे।

जानकारी

गिल ने बनाया ये रिकॉर्ड 

गिल अब विदेशों में खेलते हुए किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स (722) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

टी-20 

टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की 5 पारियों में 115.50 की अविश्वसनीय औसत और 147.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 231 रन बनाए थे। कोहली ने नाबाद 80 रन के स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए थे। वह 3 पारियों में नाबाद भी रहे थे।

वनडे 

वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली

कोहली वनडे सीरीज में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विरुद्ध 2018 में खेली गई सीरीज में खूब रन बनाए थे। कोहली ने 6 पारियों में 186.00 की औसत और 99.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 558 रन बनाए थे। उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाए थे। उस सीरीज में कोहली ने 54 चौके और 6 छक्के लगाए थे।