Page Loader
TVS मोटर्स लॉन्च करेगी अपाचे 165 RP रेस एडिशन, टीजर हुआ जारी
TVS मोटर्स लॉन्च करेगी अपाचे 165 RP रेस एडिशन

TVS मोटर्स लॉन्च करेगी अपाचे 165 RP रेस एडिशन, टीजर हुआ जारी

लेखन अविनाश
Dec 22, 2021
05:42 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। कंपनी ने अपनी अपकमिंग बाइक का एक छोटा टीजर वीडियो रेस परफॉर्मेंस RP टैग के साथ पोस्ट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली इस TVS बाइक का नाम अपाचे 165 RP होगा, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किये जाने की संभावना है। बता दें कि इस बाइक में 160cc का इंजन दिया जायेगा। आइये, बाइक के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ आएगी बाइक

डिजाइन की बात करें तो नई अपाचे 165 RP को स्पोर्टियर डिजाइन में पेश किया जायेगा। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, एरोहेड-शेप्ड साइड मिरर और स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बजाज पल्सर 150 और यामाहा FZ16 को टक्कर देने के लिए इसमें ट्रैक-फ्रेंडली मोड भी मिल सकते हैं।

इंजन

इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी

TVS की नई मोटरसाइकिल में 160cc का अपाचे RTR 4V वाला इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 17.6bhp की अधिकतम पावर और 14.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, कंपनी नई बाइक के इंजन कॉन्फिगरेशन में थोड़े बदलाव भी कर सकती है, लेकिन इसकी संभावना कम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

कंपनी ने अपने बाइक ब्रांड के नाम को RTR से RP में बदल रही है जो वास्तव में कुछ नए और दमदार फीचर्स के साथ कुछ और बाइक लॉन्च कर सकती है।

फीचर्स

बाइक में मिल सकते हैं ये फीचर्स

TVS नए फीचर्स के तौर पर बाइक में स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन जैसे तीन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच को शामिल कर सकती है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल इनवर्टेड शोआ फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 40 से 50 किलोमीटर की माइलेज देगी।

जानकारी

क्या होगी बाइक की कीमत?

TVS की आने वाली इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा अपाचे 160 से प्रीमियम रखा जायेगा जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।