ओप्पो रेनो 6Z के फीचर्स हुए लीक, जानिए क्या कुछ आया सामने
अपकमिंग ओप्पो रेनो 6Z स्मार्टफोन बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसके कई स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर इस फोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। कंपनी ने रेनो-6 सीरीज के इस फोन के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट भी बनाई है और यह ओप्पो रेनो-6 और रेनो-6 प्रो के समान होगा। आइए जानते है इस फोन के नए फीचर्स के बारे में।
गीकबेंच ने क्या खुलासा किया?
बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच ने ओप्पो रेनो 6Z स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2237 के साथ लिस्ट किया है। यह वही मॉडल नंबर है जिसे थाईलैंड में NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। गीकबेंच से पता चलता है कि यह फोन एंड्राइड 11 पर चल सकता है और यह MT6853V कोडनेम चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि यह मीडियाटेक 800U डाइमेंशन के साथ आ सकता है।
एमोलेड डिस्प्ले बनाता है इसे खास
प्राप्त जानकारी से पता चला है कि इसमें पंच-होल लगा हुआ है और सेफ्टी के लिए यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आएगा। वहीं, इसके डिस्प्ले की बात करें तो ओप्पो रेनो 6Z 6.43 इंच वाले एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में 409ppi की पिक्सल डेनसिटी के अलावा 60Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।
कैमरा प्रेमियों के लिए है बहुत कुछ
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ 2MP मैक्रो टर्शीएरी सेंसर लगा है। रियर कैमरा के अलावा पीछे की तरफ LED फ्लैश लाइट भी लगा हुआ है। ओप्पो स्मार्टफोन में 32MP प्राइमरी सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा और स्क्रीन फ्लैश लगा हुआ है, जो आपको शानदार सेल्फी लेने में मदद करेगा। वहीं ऑटो फोकस, डिजिटल जूम, HDR मोड और ISO कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
स्टोरेज से लेकर कनेक्टिविटी तक का रखा गया है ध्यान
ओप्पो का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 4,310mAh की लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है और रेनो 6Z स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.2 और Wi-Fi लगा हुआ है। इसके साथ ही इसमें में USB चार्जिंग पोर्ट, 5G सपोर्ट, USB टाइप-C ऑडियो जैक और A-GPS ग्लोनास फीचर उपलब्ध है।
ये हो सकती संभावित कीमत
भारत में ओप्पो रेनो 6Z की कीमत 24,990 रुपये होने की उम्मीद है। यह ओप्पो रेनो 6Z का बेस वेरिएंट है, जिसे ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होने की उम्मीद है। अनुमान है कि रेनो 6Z 21 जुलाई, 2021 को लॉन्च हो सकता है।