4G, 5G छोड़िये, 6G पर काम शुरू कर चुकी है सैमसंग
दुनिया के अधिकतर देश 4G और 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। वहीं टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग इनसे एक कदम आगे बढ़कर 6G पर काम शुरू कर चुकी है। अभी तक तकनीकी रूप से उन्नत देश 5G स्मार्टफोन नहीं ला पाए हैं, लेकिन सैमसंग ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए 6G नेटवर्क पर काम करने के लिए रिसर्च सेंटर शुरू कर दिया है। इस सेंटर में अन्य चीजों के साथ-साथ 6G पर भी रिसर्च की जाएगी।
AI और रोबोटिक्स पर भी होगा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सेंटर सियोल स्थित सैमसंग के मुख्य रिसर्च और डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा है और इसे एडवांस्ड कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर नाम दिया गया है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि टेलीकम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी की टीम को 6G नेटवर्क पर रिसर्च शुरू करने के लिए लगाया गया है। 6G के अलाव इस सेंटर में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर भी रिसर्च की जाएगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सैमसंग ने कहा- 6G की जरूरत पर बहस
सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर 6G टेक्नोलॉजी पर कुछ ज्यादा नहीं बताया है। कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि यूरोप, चीन और अमेरिका में 6G पर रिसर्च की जरूरत पर बहस छिड़ी है और इस पर शुरुआती रिसर्च के प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
आपके हाथों तक पहुंचने में लगेंगे कई साल
अभी तक 5G टेक्नोलॉजी भी कुछ देशों में अपने शुरुआती चरण में है। ऐसे में यह पता नहीं है कि 6G टेक्नोलॉजी में क्या होगा। यह देखना रोचक रहेगा कि 6G कैसे हमारी जिंदगी को बदलती हैं। यह अभी बहुत शुरुआती चरणों में है और इसे आम लोगों तक पहुंचने में अभी कई साल लग सकते हैं। बढ़ते समय के साथ आ रही टेक्नोलॉजी को देखकर यह माना जा सकता है कि इसका हमारी जिंदगी पर बहुत बड़ा असर होगा।
हुवाई ला चुकी है 5G फोल्डेबल फोन
हुवाई ने इस साल फरवरी में अपना पहला फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन मेट X (Mate X) लॉन्च किया था। इसकी आउटर बॉडी दो OLED फुलव्यू डिस्प्ले पैनल लगे हैं जो अनफोल्ड होने के बाद इसे 8 इंच की टैब में बदल देते हैं। साथ ही इसमें लगे टू-इन-वन कैमरा में लीका ऑप्टिक्स लगा है। Mate X की कीमत 2,299 यूरो (लगभग 2.09 लाख रुपये) रखी गई है। जून-जुलाई तक इसकी बिक्री शुरू होगी।
हुवाई साल के अंत तक लाएगी 5G कनेक्टेड टीवी
हुवाई इस साल के अंत तक 5G कनेक्टेड टीवी लाने की योजना बना रही है। यह दुनिया का पहला 5G कनेक्टेड टीवी होगा। इस टीवी में 5G मॉड्यूल और 8K डिस्प्ले पैनल लगा होगा। इस 5G टीवी को फाइबर ऑप्टिक्स या केबल बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। यह दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए एक राउटर हब की तरह काम करेगा। वनप्लस ने भी इस साल के अंत तक 5G स्मार्टफोन और टीवी लाने की घोषणा की थी।