5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है ब्लैकबेरी, मिलेगा क्लासिक कीबोर्ड
कभी मोबाइल फोन्स का दूसरा नाम रही ब्लैकबेरी के डिवाइस अब मार्केट से गायब हो चुके हैं लेकिन एक बार फिर इनकी वापसी होने जा रही है। कंपनी जल्द अपने क्लासिक कीबोर्ड वाला एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा। ब्लैकबेरी अपनी नई कंपनी ऑनवर्डमोबिलिटी (OnwardMobility) के साथ पहला 5G डिवाइस लाने वाली है और दमदार एंट्री के साथ एक बार फिर बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।
मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगा फोन
ब्लैकबेरी की TCL के साथ पार्टनरशिप पिछले साल खत्म हो चुकी है और अब ऑनवर्डमोबिलिटी कंपनी का मोबाइल डिवीजन है। कंपनी CEO पीटर फ्रैंकलिन ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि इस साल नए ब्लैकबेरी फोन मार्केट में उतारे जाएंगे। IT होम की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फोन बड़ी स्क्रीन और फिजिकल कीबोर्ड के साथ आएंगे। नया 5G फोन तैयार करने के लिए ब्लैकबेरी अब फॉक्सकॉन के साथ काम कर रही है।
पिछले साल सामने आई थीं रिपोर्ट्स
ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारी पहली बार सामने नहीं आई है। पिछले साल रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ब्लैकबेरी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में ऑनमोबिलिटी और FTH मोबाइल लिमिटेड के साथ लाइसेंसिंग पार्टनरशिप में वापसी कर सकती है। हालांकि, नए स्मार्टफोन्स एशिया में भी लॉन्च किए जाएंगे। ऑनमोबिलिटी नया ब्लैकबेरी स्मार्टफोन यूजर्स डाटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार कर सकती है और इसमें खास सिक्योरिटी फीचर्स मिल सकते हैं।
कब लॉन्च होगा ब्लैकबेरी स्मार्टफोन?
नए 5G ब्लैकबेरी फोन की कोई लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है। मार्केट में जगह बनाने की यह ब्लैकबेरी की दूसरी कोशिश होगी क्योंकि कंपनी ने साल 2016 में TCL के साथ कुछ फोन उतारे थे। नया 5G फोन इसी साल लॉन्च होगा और इससे पहले 2016 के बाद से कंपनी TCL के साथ चार ब्लैकबेरी फोन्स ला चुकी है। बता दें, भारत में ब्लैकबेरी फोन्स ऑप्टिमस इंफ्राकॉम की ओर से लॉन्च किए गए थे।
ऐसे हो सकते हैं 5G फोन के फीचर्स
ब्लैकबेरी का 5G फोन डिजाइन के मामले में क्लासिक ब्लैकबेरी फोन से प्रेरित होगा और इसमें फिजिकल कीबोर्ड दिया जाएगा। नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड OS पर काम करेगा, हालांकि इसमें ब्लैकबेरी सिक्योरिटी ऐप्स मिल सकते हैं। मौजूदा ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए नए फोन में कंपनी मल्टिपल कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। वक्त ही बताएगा कि इस बार ब्लैकबेरी स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर पाती है या नहीं।
क्यों खो गए ब्लैकबेरी के फोन?
रिसर्च इन मोशन (RIM) कंपनी की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, जिसे बाद में ब्लैकबेरी नाम दिया गया। कंपनी ने 2002 में अपना पहला फोन ब्लैकबेरी 5810 लॉन्च किया था और साल 2007 तक कंपनी करीब 67 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ दुनिया के सबसे बड़े टेक ब्रैंड्स की लिस्ट में शामिल थी। आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के मार्केट में आने के बाद ब्लैकबेरी फोन्स की मांग कम हो गई और ब्लैकबेरी फोन मार्केट से गायब हो गए।