छह महीने में पांच करोड़ जियोफोन नेक्स्ट बेचने का लक्ष्य, बैंकों के साथ जियो की पार्टनरशिप
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गूगल के साथ मिलकर सस्ता जियोफोन नेक्स्ट तैयार किया है और इसे 10 सितंबर को मार्केट में उतारा जाएगा।
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने पांच बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है, जो यह डिवाइस फाइनांस करेंगे।
यानी कि डिवाइस की कीमत का केवल 10 प्रतिशत ही देकर इसे फाइनांस किया जा सकेगा और खरीदा जा सकेगा।
जियो का लक्ष्य छह महीने के अंदर पांच करोड़ यूनिट्स बेचने का है।
पार्टनरशिप
स्मार्टफोन कंपनियों के साथ भी जियो की साझेदारी
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टेलिकॉम कंपनी ने वीवो, शाओमी, सैमसंग, ओप्पो, HMD ग्लोबल और i-टेल जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।
संकेत मिले हैं कि इन कंपनियों के ऑफलाइन स्टोर्स से भी सिम-लॉक्ड जियोफोन एक्सक्लूसिव डिवाइसेज खरीदे जा सकेंगे।
कंपनी अलग-अलग कंपनियों के बजट डिवाइसेज को भी सिम-लॉक्ड कर बेच सकती है।
इस तरह बजट स्मार्टफोन मार्केट में जियो का फोकस ज्यादा से ज्यादा नए यूजर्स जुटाने पर है।
फाइनांस
इन पांच बैंकों के साथ फाइनांस कर सकेंगे जियोफोन नेक्स्ट
एक अन्य रिपोर्ट में पांच बैंकों के साथ रिलायंस जियो की पार्टनरशिप की बात सामने आई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जियोफोन नेक्स्ट ग्राहक केवल 10 प्रतिशत कीमत देकर डिवाइस खरीद सकेंगे।
इन बैंक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पीरामल कैपिटल, IDFC फर्स्ट अश्योर और DMI फाइनांस जैसे नाम शामिल हैं।
रिलायंस जियो का लक्ष्य अगले छह महीनों में पांच करोड़ से ज्यादा जियोफोन नेक्स्ट बेचने का है।
प्रोडक्शन
कंपनी ने दिया जियोफोन नेक्स्ट के प्रोडक्शन का ऑर्डर
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियोफोन नेक्स्ट 4G स्मार्टफोन को शुरुआती प्रोडक्शन ऑर्डर UTL नियोलिंक्स को दिया है।
यह बेंगलुरु बेस्ड UTL ग्रुप और नियोलिंक सॉल्यूशंस का जॉइंट वेंचर है, जिसे हैंडसेट्स के लिए PLI स्कीम के तहत SOPs देने के लिए अनुमति मिल गई है।
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में नियोलिंक सॉल्यूशंस में 20 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है।
जियो ने इसके साथ ही डिस्ट्रिब्यूटर्स और फाइनेंसर्स के साथ इंटरनट टारगेट भी शेयर किए हैं।
कीमत
सबसे सस्ता 4G फोन हो सकता है जियोफोन नेक्स्ट
बीते दिनों जियोफोन नेक्स्ट की कीमत को लेकर 91Mobiles की एक रिपोर्ट सामने आई, जिसके मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत केवल 3,499 रुपये हो सकती है।
कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी कीमत अब तक नहीं बताई है लेकिन 5,000 रुपये से कम कीमत में यह दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन बन सकता है।
अभी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है।
फीचर्स
ऐसे स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा जियोफोन नेक्स्ट
लीक्स की मानें तो डिवाइस में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर के साथ आएगा।
जियो इस स्मार्टफोन को 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वेरियंट्स में ला सकती है।
जियोफोन नेक्स्ट में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सामने 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
2,500mAh बैटरी वाले इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक मिल सकता है।