स्नैपचैट पर 'फैमिली सेंटर' फीचर का इस्तेमाल कैसे करें? जानें तरीका
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप स्नैपचैट भारत में एक नया 'फैमिली सेंटर' फीचर लेकर आई है। इस फीचर के साथ माता-पिता या अभिभावक देख पाएंगे कि बच्चों ने पिछले सात दिनों में किन लोगों के साथ चैटिंग की है। इसके अलावा यह बच्चों की दोस्तों की लिस्ट देखने की भी अनुमति देगा। इस फीचर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कंपनी देश में गैर-लाभकारी संगठनों का सहयोग भी ले रही है। आइए इसके बारे में जानें।
बच्चों की स्नैपचैट एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे माता-पिता
इन दिनों सोशल मीडिया का जितना फायदा है, उतना ही नुकसान भी है। सोशल मीडिया की लत इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी निजी जिंदगी को भी सबके सामने लाने से भी नहीं हिचकिचाते। वहीं बच्चों का मन बहुत नाजुक और चंचल होता है और सोशल मीडिया आसानी से उनकी सोच और व्यवहार को बदल सकता है। इसलिए यह नया कंट्रोल फीचर 'फैमिली सेंटर' की मदद से माता-पिता अपने बच्चों के स्नैपचैट एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे।
'फैमिली सेंटर' फीचर में माता-पिता को मिलते हैं कई अधिकार
माता-पिता इस फीचर के साथ देख सकेंगे कि उनके बच्चे पिछले सात दिन में किनके साथ चैटिंग कर रहे हैं और उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में कौन-कौन शामिल है। हालांकि, अभिभावक अपने बच्चों के स्नैपचैट मैसेज नहीं पढ़ पाएंगे। प्राइवेसी को देखते हुए बच्चों के मैसेज को प्राइवेट रखा गया है। स्नैपचैट के मुताबिक, माता-पिता बिना अपनी पहचान बताए किसी भी संदिग्ध अकाउंट की सीधे 'फैमिली सेंटर' पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
फीचर का इस्तेमाल कैस करें?
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात, स्नैपचैट पर माता-पिता या अभिभावक को अपने बच्चे का दोस्त बनना होगा। इसके बाद अभिभावक 'फैमिली सेंटर' में शामिल होने के लिए इनविटेशन देकर अपने अकाउंट को अपने बच्चों के अकाउंट से जोड़ सकते हैं। बच्चों की सहमति के बाद माता-पिता उनकी एक्टिवटी पर नजर रख सकते हैं। अकाउंट लिंक करने के बाद माता-पिता प्रोफाइल सेंटिग्स में जाकर 'फैमिली सेंटर' फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
'फैमिली सेंटर' के अंतर्गत आते हैं 13 से 18 साल के बच्चे
स्नैपचैट मुख्य रूप से युवा पीढ़ी द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें किशोर यूजर्स की संख्या अधिक है। यह मोबाइल ऐप 13-18 आयु वर्ग के बच्चों के माता-पिता को 'फैमिली सेंटर' फीचर का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है।
आने वाले महीनों में अपग्रेड होगा फीचर
स्नैपचैट भविष्य में इस फीचर को अपग्रेड करने वाला है। भारत में स्नैपचैट पब्लिक पॉलिसी के हेड उत्तरा गणेश के अनुसार, "आने वाले महीनों में स्नैपचैट फैमिली सेंटर में अतिरिक्त सुविधाओं को जोड़ने की योजना बना रहा है, जिसमें माता-पिता को सूचनाएं मिलेंगी, जब उनके बच्चे किसी यूजर्स द्वारा दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करेंगे।" बता दें, कंपनी के पास पहले से ही किशोर यूजर्स के लिए सुरक्षा नीति थी।