Page Loader
व्हाट्सऐप पर अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे आप, दूसरे फीचर्स को मिलेंगे अपडेट्स
व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन स्टेटस छुपाने का विकल्प मिलेगा।

व्हाट्सऐप पर अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे आप, दूसरे फीचर्स को मिलेंगे अपडेट्स

Jul 02, 2022
04:01 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स का चैटिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स दिए जाते हैं। हालांकि, कई फीचर्स का यूजर्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, जिनमें से कुछ को बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द उनका ऑनलाइन स्टेटस छुपाने का विकल्प मिल सकता है। इसके अलावा डिसअपियरिंग मेसेजेस की लिमिट और मेसेज रिऐक्शंस फीचर में भी बदलाव किए गए हैं।

रिपोर्ट

यूजर्स तय कर सकेंगे किसे दिखे ऑनलाइन स्टेटस

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से नए बदलावों की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप आखिरकार यूजर्स की सुन रहा है और एक फीचर तैयार कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स उनके ऑनलाइन स्टेटस की प्राइवेसी तय कर सकेंगे। बता दें, नए विकल्प को व्हाट्सऐप प्राइवेसी सेटिंग्स का हिस्सा बनाया जा रहा है और यह फ्यूचर अपडेट्स में मिलेगी।

तरीका

ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया प्राइवेसी फीचर

नया फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प मिलेंगे। अभी यूजर्स को जो विकल्प 'लास्ट सीन' हाइड करने के लिए मिलते हैं, उनसे मिलते जुलते ऑनलाइन स्टेटस छुपाने के लिए मिलेंगे। आप जानते होंगे कि अभी व्हाट्सऐप ओपेन करते ही यूजर्स के नाम के नीचे 'ऑनलाइन' लिखा दिखने लगता है। यूजर्स को 'एवरीवन' और 'सेम ऐड लास्ट सीन' दो विकल्प ऑनलाइन स्टेटस के लिए दिए जाएंगे।

बदलाव

लास्ट सीन स्टेटस की प्राइवेसी लागू होगी

'एवरीवन' विकल्प चुनने पर ऑनलाइन स्टेटस सभी को दिखता रहेगा और कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, दूसरा 'सेम एज लास्ट सीन' विकल्प चुनने का मतलब है कि लास्ट सीन स्टेटस की प्राइवेसी ही ऑनलाइन स्टेटस पर भी लागू होगी। यानी कि अगर आपने लास्ट सीन स्टेटस के लिए 'माय कॉन्टैक्ट्स' ऑप्शन चुना है, तो ऑनलाइन स्टेटस भी केवल कॉन्टैक्ट्स को दिखेगा। जो यूजर्स कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं है, वे ऑनलाइन होने पर भी स्टेटस नहीं देख पाएंगे।

लिमिट

डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की लिमिट में बदलाव

मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को जल्द दो दिन तक पुराने मेसेज रिसीवर के डिवाइस से भी डिलीट करने का विकल्प मिलेगा। अभी डिलीट फॉर एवरीवन फीचर केवल तय लिमिट तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक घंटा आठ मिनट और 16 सेकेंड्स की तय की गई है। इस फीचर को मिलने वाले अपडेट के बाद लिमिट बढ़कर दो दिन हो जाएगी। यानी कि दो दिन के अंदर भेजे गए मेसेज रिसीवर के फोन से भी डिलीट किए जा सकेंगे।

रिऐक्शंस

मेसेज रिऐक्शंस फीचर में भी सुधार

व्हाट्सऐप यूजर्स को इमोजीस की मदद से मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प हाल ही में दिया गया है। मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स मेसेजेस पर अपने मनपसंद इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर सकते हैं और ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे बाईं ओर दिखते हैं। हालांकि, यह फीचर केवल छह इमोजीस में से चुनने का विकल्प देता है। सामने आया है कि जल्द व्हासट्ऐप यूजर्स उनकी पसंद के किसी भी इमोजी से रिऐक्ट कर सकेंगे।