
मार्च 2023 तक लॉन्च हो सकता है गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन 'पिक्सल फोल्ड'
क्या है खबर?
सैमसंग-शाओमी और वीवो के बाद अब गूगल भी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल के इस फोल्डेबल फोन का नाम 'पिक्सल फोल्ड' हो सकता है।
गूगल का यह पहला फोल्डेबल फोन अगले साल मार्च के अंत तक लॉन्च हो सकता है, जिसका खुलासा विश्लेषक रॉय यंग ने किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि फोल्डेबल डिवाइस के डिस्प्ले पैनल को जनवरी में शिप करना शुरू कर देंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में लॉन्च हुई है पिक्सल 7 सीरीज
हाल ही में कंपनी ने अपनी पिक्सल 7 स्मार्टफोन सीरीज को पिक्सल वॉच के साथ लॉन्च किया है। इस दौरान कंपनी ने अपने पहले टैबलेट का भी खुलासा किया है।
अब कैलिफोर्निया स्थित टेक दिग्गज अपने पहले फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में है।
इसी साल गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होने की सूचना थी, लेकिन अब नए अपडेट में इसे अगले साल मार्च तक लॉन्च होने की बात सामने आ रही है।
जानकारी
अब पिक्सल सीरीज में जुड़ेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन
इस साल की शुरुआत में जाने-माने टिप्स्टर जॉन प्रॉसेर ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि गूगल पिक्सल फोल्ड वास्तव में प्रोसेस में है।
इसके बाद रॉस यंग की जानकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि स्मार्टफोन को साल 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि पिछले साल यंग ने कई ब्रांड के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी थी, जिसमें गूगल का पिक्सल फोल्ड भी शामिल है।
कोडनेम
पिक्सल फोल्ड का कोडनेम है 'पासपोर्ट'
प्रॉसेर और यंग के अलावा टिप्स्टर इवान ब्लास ने भी गूगल के फोल्डेबल डिवाइस के बारे में कुछ जानकारी का खुलासा किया है।
अगस्त में ब्लास ने बताया था कि 'पासपोर्ट' कोडनेम वाला पिक्सल फोल्ड इस साल के अंत से पहले लॉन्च होगा, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है
ब्लास के मुताबिक, गूगल अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर लगभग दो साल से काम कर रहा है।
जानकारी
पिक्सल फोल्ड की डिस्प्ले में इस्तेमाल होगा UTG
अगस्त के दौरान पिक्सल फोल्ड को ट्रेडमार्क और IPO लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था, जिसमें इसकी डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड की तरह होने की बात बताई गई है।
डिवाइस अपने फोल्डेबल पैनल के लिए सैमसंग-निर्मित अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) का इस्तेमाल कर सकता है। UTG एक पतली कांच की शीट है, जो मुख्य रूप से अपने लचीलेपन की वजह से अलग दिखती है।
सैमसंग आमतौर पर अपने फोल्डेबल हैंडसेट की आंतरिक डिस्प्ले पर UTG का इस्तेमाल करता है।
फीचर्स
पिक्सल फोल्ड के स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं?
पिक्सल फोल्ड में इनवर्ड फोल्डिंग (किताब जैसी) डिजाइन होनी चाहिए। यह पतले ग्लास कवर के साथ फोन में 5.78 इंच की बाहरी डिस्प्ले और 7.57 इंच की मुख्य फोल्डेबल डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन में सोनी IMX787 का प्राइमरी सेंसर, सोनी IMX386 अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और S5K3J1 टेलीफोटो लेंस पीछे की तरफ दिए गए कैमरा सेटअप में शामिल हो सकते हैं।
इस फोन में नवीनतम टेंसर G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।