Page Loader
फॉलोअर्स के साथ यूजर्स की लोकेशन शेयर करती है इंस्टाग्राम? CEO एडम मॉसेरी ने दिया जवाब
इंस्टाग्राम पर लोकेशन शेयर करने के आरोप लगे थे।

फॉलोअर्स के साथ यूजर्स की लोकेशन शेयर करती है इंस्टाग्राम? CEO एडम मॉसेरी ने दिया जवाब

Aug 27, 2022
04:06 pm

क्या है खबर?

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से जुड़ी एक पोस्ट इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि यूजर्स की लोकेशन से जुड़ा डाटा सुरक्षित नहीं है। दावा है कि नए iOS अपडेट के बाद फॉलोअर्स को किसी यूजर की सटीक लोकेशन पता चल सकती है। खुद इंस्टाग्राम CEO एडम मॉसेरी ने इस वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और इस बात से इनकार किया है कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की लोकेशन उनके फॉलोअर्स के साथ शेयर करती है।

ट्वीट

मॉसेरी ने ट्विटर थ्रेड में दिया जवाब

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर थ्रेड शेयर करते हुए मॉसेरी ने लिखा, 'मैं यह साफ करना चाहता था। लोकेशन सेवाएं आपके फोन से जुड़ा डिवाइस सेट हैं और इंस्टाग्राम का फीचर नहीं हैं और इसकी मदद से लोकेशन टैग्स जैसे फीचर्स काम करते हैं। हम आपकी लोकेशन दूसरों के साथ शेयर नहीं करते हैं।' वहीं, इंस्टाग्राम ने अपने आधिकारिक अकाउंट से बताया है कि फोटो शेयरिंग ऐप लोकेशन टैग्स और मैप्स जैसे फीचर्स के लिए लोकेशन का इस्तेमाल जरूर करती है।

पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर की थी पोस्ट

कुछ दिन पहले मयानिकोल नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने इंस्टाग्राम एक्सपर्ट और बिजनेस कोच की पहचान के साथ लंबी पोस्ट लिखी और बताया कि ऐप कैसे लोकेशन शेयर करती है। यूजर ने दावा किया कि हाल ही में मिले iOS अपडेट के बाद इंस्टाग्राम से यूजर्स की सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। दावा किया गया कि यूजर्स की ओर से लोकेशन टैग शेयर करने पर उनकी जनरल लोकेशन के बजाय सटीक लोकेशन शेयर हो जाती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।

सलाह

पोस्ट में यूजर्स को लोकेशन ऑफ रखने की सलाह

यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'इंस्टाग्राम के मुताबिक, वे आपकी 'सटीक लोकेशन' नहीं शेयर करते बल्कि यूजर की ओर से चुनी गई लोकेशन बाकियों को दिखाई जाती है। मैं कोई डाटा या ऑनलाइन सुरक्षा एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन मैं मानूंगी कि ऐसे ऑनलाइन डाटा की मौजूदगी को ट्रैक और इस्तेमाल किया जा सकता है। मेरा मानना है कि 'प्रिसाइज लोकेशंस' को ऑफ रखा जाना चाहिए और ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज होनी जरूरी है।'

मैप्स

इंस्टाग्राम में आया सर्चेबल मैप्स फीचर

बीते दिनों मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम में सर्चेबल मैप्स फीचर शामिल करने की घोषणा की। नए फीचर के साथ यूजर्स ऐप में रेस्टोरेंट्स, ब्यूटी पार्लर्स और लोकप्रिय जगहों से जुड़े फिल्टर्स लगाकर ऐसी जगहें मैप पर देख सकेंगे। किसी जगह को सर्च करने और उसपर टैप करने पर यूजर्स को वहां के बारे में जानकारी देने वालो पोस्ट्स, रील्स, वीडियोज और टैग्ड पोस्ट्स दिखाए जाएंगे। दावा है कि इसका फायदा छोटे-बड़े बिजनेसेज को मिलेगा।

ट्रैकिंग

यूजर्स को वेबसाइट्स पर ट्रैक करती है इंस्टाग्राम ऐप

बीते दिनों सुरक्षा रिसर्चर्स की ओर से कहा गया है कि मेटा की आईफोन ऐप्लिकेशंस यूजर्स को किसी भी वेबसाइट पर ट्रैक कर सकती हैं। पूर्व गूगल इंजीनियर और रिसर्चर फेलिक्स क्रॉसे ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा है, "iOS इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप्स कस्टम इन-ऐप ब्राउजर का इस्तेमाल करती हैं और इनकी मदद से सभी थर्ड-पार्टी लिंक्स और ऐड्स को रेंडर कर सकती है। ऐप्स को पासवर्ड्स, एड्रेसेज और हर टैप जैसे इनपुट्स की जानकारी मिल सकती है।"