
स्पॉटिफाइ में मिलेंगे नए प्ले और शफल बटन्स, सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ बिल्कुल नए प्ले और शफल बटन्स पर काम कर रही है, जिन्हें अगले अपडेट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
हालांकि, इन बटन्स का फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा और केवल स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे।
कंपनी ने बताया है कि ये बटन्स दो अलग फंक्शंस से जुड़े होंगे, जबकि अभी प्लेलिस्ट्स और आर्टिस्ट्स पेजेस पर कंबाइंड प्ले/शफल बटन मिलता है।
ये बदलाव एंड्रॉयड और iOS ऐप में अगले कुछ हफ्ते में दिखेगा।
रिपोर्ट
प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा बेहतर कंट्रोल
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, नए बदलाव के साथ स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को प्लेबैक पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।
स्पॉटिफाइ ने कहा है, "नए बदलाव के साथ आपको प्लेलिस्ट के ऊपर दिए गए विकल्पों के साथ चुनने का विकल्प मिलेगा कि आप कौन से मोड में म्यूजिक सुनना चाहते हैं।"
बदलाव के बाद यूजर्स को शफल मोड में गाने सुनने या उन्हें एक के बाद एक प्ले करने का मौका मिलेगा।
परेशानी
अभी प्ले करने पर शफल हो जाते हैं गाने
अगर आप स्पॉटिफाइ यूजर हैं तो जानते होंगे, किसी प्लेलिस्ट या एलबम में सबसे ऊपर मिलने वाले कंबाइंड प्ले/शफल बटन पर टैप करने पर क्या होता है।
इसपर टैप करने के बाद प्लेलिस्ट या एलबम के गाने तो प्ले होते ही हैं, लेकिन वे शफल भी हो जाते हैं।
यानी कि गानों का क्रम बदल जाता है और वे पहले गाने से लेकर आखिरी गाने तक एक के बाद एक प्ले नहीं होते।
फायदा
प्ले बटन पर टैप करने पर क्रम से बजेंगे गाने
स्पॉटिफाइ का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को प्लेलिस्ट्स और एलबम्स पर दो बटन दिखाए जाएंगे।
पहले प्ले बटन पर टैप करने पर गाने उसी क्रम में दिखेंगे, जिस क्रम में स्क्रीन पर दिख रहे हैं।
वहीं, दूसरे शफल बटन पर टैप करने की स्थिति में गाने शफल हो जाएंगे और तय क्रम से एक के बाद एक ट्रैक्स प्ले नहीं होंगे।
यानी कि यूजर्स को मोड के चुनाव की आजादी दी गई है।
नाराजगी
मौजूदा फीचर्स से आर्टिस्ट्स भी हुए हैं नाराज
स्पॉटिफाइ में अलग-अलग शफल और प्ले बटन्स ना मिलने को लेकर यूजर्स के अलावा आर्टिस्ट्स तक नाराज होते रहे हैं।
लोकप्रिय सिंगर एडेल ने पिछले साल एक ट्वीट में लिखा था, 'हम बिना किसी वजह के अपने एलबम्स में ट्रैक लिस्टिंग इतनी सावधानी से और सोच-विचारकर नहीं बनाते हैं।'
आर्टिस्ट्स तय करते हैं कि उनके एलबम में कौन सा गाना पहले और कौन सा बाद में होना चाहिए, लेकिन स्पॉटिफाइ में इन गानों का क्रम बदल जाता है।
ऑडियो बुक
स्पॉटिफाइ पर ऑडियो बुक्स सुन पाएंगे
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बीते दिनों अपनी रेडियो-जैसी लिसनिंग ऐप स्टेशंस बंद कर दी है।
कंपनी ने कन्फर्म किया था कि इसकी लाइटवेट लिसनिंग ऐप स्टेशंस अब यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी और स्टैंडर्ड ऐप पर स्विच करना बेहतर होगा।
इस बदलाव के साथ कंपनी अपनी मौजूदा ऐप्स और उनके साथ मिलने वाले फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर पाएगी।
साथ ही अब मेन स्पॉटिफाइ ऐप में भी लाइव रेडियो जैसा अनुभव दिया जा रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्पॉटिफाइ मेटावर्स में कदम रखने जा रही है और अपना वर्चुअल आईलैंड तैयार कर रहा है। रोब्लॉक्स पर बनाया जा रहा स्पॉटिफाइ वर्चुअल आईलैंड यूजर्स को म्यूजिक प्ले करने, गेम्स खेलने और वर्चुअल आर्टिस्ट्स के साथ इंटरैक्ट करने की सुविधा देगा।