Page Loader
राजस्थान: छात्रसंघ चुनाव में वोट के लिए पैरों पर गिरे छात्रनेता, वीडियो वायरल
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव में वोटरों के चरणों में छात्रनेता

राजस्थान: छात्रसंघ चुनाव में वोट के लिए पैरों पर गिरे छात्रनेता, वीडियो वायरल

लेखन गौसिया
Aug 27, 2022
10:22 am

क्या है खबर?

राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर में छात्रसंघ चुनाव के दौरान कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। यहां कॉलेज में चुनाव के दौरान प्रत्याशी छात्र, छात्राओं के हाथ जोड़कर पैर पकड़ने लगे और अपने पक्ष में वोट डालने की गुहार लगाते दिखें। भरतपुर के महारानी श्री जाया कॉलेज में एक प्रत्याशी ने बीच सड़क पर छात्राओं के पैर पकड़कर दंडवत प्रणाम किया। प्रत्याशी को जब तक अपने पक्ष में वोट का आश्वासन नहीं मिला उसने छात्राओं के पैर नहीं छोड़े।

मामला

दो साल बाद हुए छात्रसंघ के चुनाव

राजस्थान में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव हुए हैं। सुबह 08:00 बजे से मतदान शुरू हुआ था। सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरी कोशिश करने में लगे थे। इसके लिए उन्होंने तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। वीडियो में प्रत्याशी वोटरों के पैरों पर गिरकर वोट के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आए। इतना ही नहीं, वोट के लिए फ्री मूवी, पूल पार्टी और शॉपिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।

ट्विटर पोस्ट

लड़कियों के पैरों पर गिरे छात्रनेता, देखें वीडियो

सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

इस बार सरकार ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी कड़े इंतजाम किए थे। चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 900 जवान, तीन ASP और सात डिप्टी SP, SHO और सब इंस्पेक्टर, दो RC की कंपनी और एक SDRF की कंपनी को तैनात किया था। SSP चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा, "छात्र संघ चुनाव हो रहा है जिसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी जगह निगरानी रखी जा रही।"

मतगठना

आज सुबह 10 बजे से मतों की गणना होगी शुरू

कॉलेज चुनाव अधिकारी पूजा मीणा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई है। सभी मत पेटियों को पुलिस सुरक्षा में कोतवाली थाने में रखवाया गया है। उन्होंने कहा, "शनिवार सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना का काम शुरू होगा और दोपहर 01:00 बजे तक परिणाम आ जाएगा। इसके बाद विजेता पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।"

जानकारी

नारेबाजी के लिए छात्रों को प्रतिबंध किया गया

राजस्थान विश्वविद्यालय में 20,000 से ज्यादा छात्र मतदान में भाग लिए। यहां विभिन्न कॉलेजों और विभागों में 93 मतदान केंद्र बनाए गए थे। विश्वविद्यालय में इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं। कानून-व्यवस्था के लिए कॉलेज परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस भी तैनात की गई थी। कॉलेज के बाहर बेरिकेडिंग कर गाड़ियों को रोका गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को नारेबाजी करने के लिए भी प्रतिबंधित किया गया था।