कैसे करें तत्काल पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन? जानें स्टेप बाय स्टेप
क्या है खबर?
अगर आप किसी दूसरे देश जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। दरअसल, पासपोर्ट के बिना विदेश यात्रा कर पाना संभव नहीं है। पासपोर्ट इस बात को प्रमाणित करता है कि आप किस देश के नागरिक हैं।
ऐसे में अगर आपके पास पासपोर्ट बनवाने का समय कम है तो तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन दे सकते हैं। यह आपको कम से कम पांच दिनों के अंदर मिल जाएगा।
ID पासवर्ड
तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले लॉगिन ID पासवर्ड जनरेट करें।
इसके आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाना होगा।
यहां पर आपको 'अभी पंजीकरण करें' के विकल्प को चुनना होगा।
जैसे ही आप इस विकल्प को चुनेंगे, वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देनी होंगी।
अब 'पंजीकरण करें' वाले विकल्प को चुनें, जिसके बाद आपको दिए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से दोबारा लॉगिन करना पड़ेगा।
डाउनलोड
तत्काल आवेदन पत्र करें डाउनलोड
दोबारा लॉगिन करने के बाद अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/रि-इश्यू पासपोर्ट के विकल्प को चुनें।
फिर आपको आगे के पेज पर नए पासपोर्ट या री इश्यू, सामान्य, या तत्काल, 38 पेज या 60 पेज में से चुनना होगा।
तत्काल आवेदन पत्र डाउनलोड करें और फॉर्म भरें।
अब ऑनलाइन पेमेंट पर जाए और निर्धारित फीस जमा करें।
रसीद ऑनलाइन भुगतान का प्रिंट आउट लें।
निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करें।
तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए अतिरिक्त पैसा चुकाना होता है।
पता प्रमाण के लिए
पासपोर्ट बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आवेदक के फोटो वाले चालू बैंक खाते की पासबुक
लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
रेंटल एग्रीमेंट
बिजली का बिल
वोटर ID
पानी का बिल
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
गैस कनेक्शन का प्रमाण
अवयस्कों के मामले में माता-पिता के पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ की कॉपी
प्रतिष्ठित कंपनियों के नियोक्ता से उनके लेटरहेड पर प्रमाण पत्र
पासपोर्ट धारक अपने पति या पत्नी के पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ की फोटो कॉपी
जन्म तिथि प्रमाण
पासपोर्ट अपॉइंटमेट के दौरान जन्म तिथि प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड या ई-आधार कार्ड
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया वोटर ID कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
अनाथालय या चाइल्ड केयर होम के प्रमुख द्वारा अपने आधिकारिक लेटरहेड में आवेदक की जन्म तिथि की पुष्टि करने वाला एक घोषणापत्र।
जन्म प्रमाणपत्र
स्थानांतरण प्रमाण पत्र या स्कूल का प्रमाण पत्र
अपॉइंटमेट के समय इन सभी दस्तावेजों के साथ जाना होगा, ताकि पासपोर्ट बनने में किसी भी तरह की समस्या न हो।
पासपोर्ट
आइए जानें क्या और कितने तरह का होता है पासपोर्ट
आधार और राशन कार्ड की तरह की पासपोर्ट भी एक अहम दस्तावेज है, जो सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह विदेश में भारतीय होने की पहचान देता है।
भारत में तीन तरह और तीन रंग के पासपोर्ट होते है।
पहला- साधारण लोगों के लिए नीले रंग का रेग्युलर और तत्काल पासपोर्ट।
दूसरा- सरकारी कामकाज से विदेश जाने वालों के लिए सफेद रंग का ऑफिशियल पासपोर्ट।
तीसरा- भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर सरकारी अधिकारियों के लिए मरून रंग का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट।