Page Loader
राजस्थान के छात्र राजीव गांधी स्कॉलरशिप के जरिए विदेश में करें मुफ्त पढ़ाई, ऐसे करें आवेदन
राजीव गांधी स्कॉलरशिप के तहत विदेश में करें मुफ्त पढ़ाई

राजस्थान के छात्र राजीव गांधी स्कॉलरशिप के जरिए विदेश में करें मुफ्त पढ़ाई, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jul 03, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में रहने वाले ऐसे छात्र जो विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रतिष्ठित विदेशी संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया कराने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' शुरू की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

एडमिशन

150 विदेशी संस्थानों में 200 छात्र ले सकेंगे एडमिशन

इस योजना के तहत राज्य सरकार छात्रों की पढ़ाई से लेकर ट्रैवलिंग जैसे खर्चे भी उठाएगी। राज्य सरकार ने कुल 150 विदेशी संस्थानों की सूची तैयार की है जिसमें राज्य के 200 छात्र एडमिशन ले सकेंगे। बता दें कि पिछले साल शुरू हुई इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुल 208 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें से 60 छात्रों को पात्र पाया गया और उन्हें यह स्कॉलरशिप प्रदान की गई।

कोर्स

इस स्कॉलरशिप के तहत किन-किन कोर्स में मिलेगा एडमिशन?

राजस्थान सरकार की तरफ से मानविकी, सोशल साइंस, एग्रीकल्चर एंड फॉरेस्ट साइंस, नेचर एंड एनवायरमेंट साइंस और लॉ के 150, मैनेजमेंट एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस के 25 और प्योर साइंस और पब्लिक हेल्थ विषय के 25 छात्रों को स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ दिया जाएगा। इन विषयों में अगर कोई सीट खाली रहती है तो इंजीनियर एंड रिलेटेड साइंस मेडिसिन और एप्लाइड साइंस के 15 उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप का फायदा मिलेगा।

आय

छात्र की पारिवारिक आय कितनी होनी चाहिए?

8 लाख से कम पारिवारिक आय वाले छात्रों को इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी। स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों की ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा। अधिकतम 12 लाख का भुगतान किया जाएगा। 25 लाख आय वालों को ट्यूशन फीस के साथ अन्य खर्चों का 50 प्रतिशत दिया जाएगा। उन्हें अधिकतम 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। 25 लाख से अधिक आय वाले छात्रों को ट्यूशन फीस के अलावा दूसरे खर्चों का भुगतान नहीं मिलेगा।

आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hte.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' के लिंक पर क्लिक करें। अब 'Apply Now' के लिंक पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर जाएंगे जहां आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आपको जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है, उसका विवरण दर्ज करें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।