जियो से एक महीने के अंदर जुड़े 42 लाख यूजर्स, एयरटेल से केवल 7.9 लाख- TRAI
क्या है खबर?
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में प्राइवेट कंपनियों के बीच खींचतान देखने को मिलती रहती है, लेकिन यूजरबेस के मामले में रिलायंस जियो के सामने कोई नहीं टिकता।
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की रिपोर्ट में बताया गया है कि जून महीने में करीब 42 लाख नए यूजर्स रिलायंस जियो से जुड़े हैं।
वहीं, इस महीने भारती एयरटेल से जुड़ने वाले नए यूजर्स की संख्या करीब 7.9 लाख रही, जो रिलायंस जियो के आंकड़े के पांचवें हिस्से से भी कम है।
रिपोर्ट
कम हो गए बाकी कंपनियों के सब्सक्राइबर्स
जून, 2022 में रिलायंस जियो के साथ करीब 42 लाख नए यूजर्स जुड़े, वहीं एयरटेल से करीब आठ लाख (793,132) नए यूजर्स जुड़े।
इन दोनों कंपनियों के अलावा MTNL, BSNL और वोडाफोन-आइडिया (Vi) जैसे बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ग्राहक पहले के मुकाबले कम हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुल वायरलेस यूजर्स की संख्या बढ़ी है। मई के आखिर में भारत में कुल 114.550 करोड़ वायरलेस यूजर्स थे, जो जून के आखिर तक बढ़कर 114.739 करोड़ हो गए हैं।
मार्केट
प्राइवेट कंपनियों के पास 90 प्रतिशत मार्केट शेयर
TRAI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वायरलेस टेलिकॉम सेवाओं का करीब 90 प्रतिशत मार्केट शेयर प्राइवेट ऐक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स के पास है।
केवल 10 प्रतिशत मार्केट शेयर पर PSU ऐक्सेस सर्विस प्रोवाडर्स का कब्जा है, जिनमें BSNL और MTNL शामिल हैं।
हालांकि, सरकार की ओनरशिप वाली कंपनी BSNL की हालत अच्छी नहीं है।
जून में BSNL के 13 लाख के करीब यूजर्स कम हुए हैं और इसका यूजरबेस अब 11.152 करोड़ वायरलेस यूजर्स का है।
यूजर्स
किस कंपनी के पास कितने वायरलेस यूजर्स?
जून महीने के आखिर तक 42 लाख नए यूजर्स के साथ रिलायंस जियो के पास लगभग 36 प्रतिशत मार्केट शेयर है।
इसके वायरलेस यूजर्स की संख्या लगभग 41.3 करोड़ तक पहुंच गई है।
इसके बाद दूसरी पोजीशन पर मौजूद भारती एयरटेल के 7.9 लाख यूजर्स बढ़े हैं और 0.22 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ के साथ इसके पास 31.63 प्रतिशत मार्केट शेयर है।
एयरटेल के कुल वायरलेस यूजर्स की संख्या 36.2 करोड़ के आसपास है।
Vi
वोडाफोन-आइडिया का यूजरबेस कम हुआ
भारत के दो बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच जहां कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, वहीं तीसरी पोजीशन पर मौजूद वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर्स लगातार घट रहे हैं।
करीब 25.6 करोड़ वायरलेस सब्सक्राइबर्स के साथ तीसरी पोजीशन पर मौजूद इस टेलिकॉम कंपनी के 18 लाख यूजर्स जून महीने में कम हो गए हैं।
रिलायंस जियो के डाटा प्लान्स दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं, जो उसके बढ़ते यूजरबेस के लिए जिम्मेदार है।
5G रोलआउट
कंपनियां 5G सेवाएं लॉन्च करने को तैयार
भारत में अगले कुछ सप्ताह में 5G कनेक्टिविटी का फायदा यूजर्स को मिलने लगेगा और जल्द इनका रोलआउट शुरू हो सकता है।
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ने अगस्त के आखिर में 5G सेवाएं लॉन्च करने की बात कही है।
हालांकि, शुरू में 5G प्लान्स की कीमत कम हो सकती है क्योंकि सभी कंपनियों का फोकस अपना यूजरबेस बढ़ाने पर होगा।
कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।