कहीं आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं? इस आसान प्रक्रिया से जानें

देश के हर शख्स के लिए आधार कार्ड मौजूदा समय में बहुत जरूरी हो गया है। यह न सिर्फ हमारी पहचान और निवास का प्रमाण है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करता है। ऐसे में आपका आधार कार्ड नकली या फर्जी तो नहीं है, यह जानना बहुत जरूरी है। इस आसान प्रक्रिया से अपने आधार कार्ड की जांच कर सकते हैं कि यह असली है या नकली।
आधार कार्ड देश के हर निवासी की पहचान को दर्शाता है। इसमें दर्ज 12 अंको की संख्या को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। आधार कार्ड बॉयोमीट्रिक प्रणाली के रूप में काम करता है और ये फिंगर प्रिंट और आईरिस को स्कैन करने के बाद बनता है। कोई भी शख्स आधार कार्ड के लिए नामांकन करवा सकता है, बशर्ते वह भारत देश का निवासी होना चाहिए। हर व्यक्ति को सबसे अलग आधार नंबर मिलता है।
पासपोर्ट हासिल करने के लिए बैंक में जनधन अकाउंट या कोई भी अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल लॉकर के लिए गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आयकर रिटर्न के लिए छात्रवृत्ति के लिए सिम कार्ड के लिए पेंशन पाने के लिए संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोविडेंट फंड के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है।
सबसे पहले पोर्टल uidai.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद 'माई आधार' पर जाएं। अब अगली स्क्रीन पर लॉग इन करें। आधार कार्ड का नंबर डालें और कैप्चा लिखें। अब आधार कार्ड से अटैच फोन नंबर पर OTP आएगा। OTP डालने के बाद अब अगली स्क्रीन खुलेगी। यहां पर आपसे जुड़ी सभी जानकारी सामने आ जाएंगी। यहां पर आपको कार्ड जारी करने की जानकारी मिलेगी। अगर यहां पर कार्ड जारी करने की जानकारी नहीं है तो कार्ड नकली है।
UIDAI के आंकड़ों के अनुसार, भारत सरकार द्वारा अब तक 136 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जनसंख्या के हिसाब से देखें तो अब तक 92.86% जनसंख्या को आधार कार्ड मिल चुका है।