Page Loader
ट्रंप के नए टैरिफ से इतनी बढ़ सकती हैं आईफोन की कीमतें 
ट्रंप के नए टैरिफ से बढ़ सकती हैं आईफोन की कीमतें (तस्वीर: पिक्साबे)

ट्रंप के नए टैरिफ से इतनी बढ़ सकती हैं आईफोन की कीमतें 

Apr 04, 2025
01:41 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आने वाले सामान पर 54 प्रतिशत तक का नया टैरिफ लगाने से टेक दिग्गज कंपनी ऐपल को बड़ा झटका लगा है। ज्यादातर आईफोन चीन में बनते हैं, जिससे कंपनी की लागत काफी बढ़ गई है। अब ऐपल के पास दो ही विकल्प हैं। कंपनी या तो ये अतिरिक्त खर्च खुद झेले या फिर सीधे उपभोक्ताओं पर डाल दे। इससे आईफोन की कीमतों में जबरदस्त उछाल आ सकता है।

कीमत

आईफोन 16 की कीमत में 43 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव 

विश्लेषकों के मुताबिक, ऐपल को टैरिफ का असर कम करने के लिए आईफोन की कीमतों में लगभग 43 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है। आईफोन 16 की मौजूदा कीमत 799 डॉलर (लगभग 79,900 रुपये) है, जो बढ़कर 1,142 डॉलर (लगभग 98,000 रुपये) तक पहुंच सकती है। वहीं, आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 2,300 डॉलर (1.97 लाख रुपये) तक हो सकती है। इससे भारतीय ग्राहकों को भी बड़ा झटका लग सकता है।

कठिनाई

ऐपल के लिए कीमत बढ़ाना आसान नहीं होगा 

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐपल इतनी बड़ी कीमत सीधे ग्राहकों से नहीं वसूल पाएगी। कंपनी शायद सिर्फ 5-10 प्रतिशत अतिरिक्त खर्च ही ग्राहकों पर डाल पाए। इसके चलते आईफोन 17 की कीमत में संभावित बढ़ोतरी को टालने की कोशिश की जा सकती है। अगर टैरिफ का असर पूरी तरह लागू होता है, तो ऐपल को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसीलिए कंपनी सरकार से छूट की कोशिश कर सकती है।