Page Loader
आईफोन 16 केवल 10 मिनट में मंगाए घर, यहां मिल रही सुविधा
आईफोन 16 केवल 10 मिनट में मंगाए घर (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 16 केवल 10 मिनट में मंगाए घर, यहां मिल रही सुविधा

Sep 20, 2024
11:24 am

क्या है खबर?

ऐपल के आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज (20 सितंबर) से भारत में शुरू हो गई है। आज सुबह से ही दिल्ली और मुंबई स्थित ऐपल स्टोर पर नए आईफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिली है। हालांकि, आप लंबी लाइनों में खड़े हुए बिना भी केवल कुछ मिनटों में आईफोन 16 को अपने घर मंगा सकते हैं। बिगबास्केट और ब्लिंकिट दोनों ही क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही हैं।

बिगबास्केट

बिगबास्केट से 10 मिनट में पाएं आईफोन 16

टाटा के स्वामित्व वाली बिगबास्केट आईफोन 16 की 10 मिनट की डिलीवरी की पेशकश कर रही है। टाटा के क्रोमा के साथ साझेदारी करके बिगबास्केट ने इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी अपनी सेवाओं का विस्तार किया है, जिससे ग्राहक अब किराने के सामान के साथ-साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट भी 10 मिनट में अपने घर ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि यह पहली बार है, जब बिगबॉस्केट ने इस तरह से आईफोन की डिलीवरी शुरू की है।

ब्लिंकिट

ब्लिंकिट भी दे रही समान सुविधा

बिगबास्केट एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है, जो आईफोन 16 की तेज डिलीवरी की पेशकश कर रही है। बिगबास्केट की प्रतिस्पर्धी कंपनी ब्लिंकिट भी यूनिकॉर्न स्टोर के साथ मिलकर 10 मिनट के भीतर आईफोन 16 की डिलीवरी करने का वादा कर रही है। कंपनी आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है। ब्लिंकिट पर, SBI, ICICI या कोटक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 5,000 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं।

जानकारी

इन शहरों में उपलब्ध है सुविधा

ब्लिंकिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अलबिंदर ढींढसा ने बताया है कि नए आईफोन को ब्लिंकिट से मांगने की सुविधा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में उपलब्ध है। बिगबॉस्केट यह सुविधा बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में दे रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट