LOADING...
अमेरिका: वर्जीनिया में भारतवंशी पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा
अमेरिका के वर्जीनिया में भारतवंशी पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या

अमेरिका: वर्जीनिया में भारतवंशी पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा

Mar 23, 2025
11:47 am

क्या है खबर?

अमेरिका के वर्जीनिया स्थित एकोमैक काउंटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वहां एक हमलावर ने गोली मारकर कन्वीनियंस स्टोर संचालित करने वाले भारतवंशी परिवार के 2 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में 56 वर्षीय पिता और उनकी 24 वर्षीय बेटी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोच लिया।

घटना

कैसे हुई यह भयानक घटना?

पुलिस ने बताया कि मृतकों में गुजरात के मेहसाणा जिले के कनोड़ा गांव निवासी प्रदीप कुमार पटेल और उनकी बेटी है। दोनों 20 मार्च को एकोमैक काउंटी में लैंकफोर्ड हाईवे पर अपने रिश्तेदार के कन्वीनियंस स्टोर पर काम कर रहे थे। उसी समय वहां पहुंचे एक अश्वेत व्यक्ति ने पहले तो शराब खरीदने का प्रयास किया, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने गोली चला दी। इसमें प्रदीप और उसकी बेटी की मौत हो गई।

कार्रवाई

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

काउंटी शेरिफ डब्ल्यू टॉड वेसेल्स ने बताया कि इस मामले में ओनानकॉक निवासी 44 वर्षीय जॉर्ज फ्रेंजियर डेवॉन व्हाइट को हिरासत में रखा गया है। संदिग्ध पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपराधी के रूप में बंदूक रखने और अपराध को अंजाम देने में बंदूक के इस्तेमाल के दो मामलों में आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी तक उजागर नहीं हुआ है, लेकिन पूछताछ कर इसका पता लगाया जा रहा है।