फॉक्सकॉन डिस्प्ले बनाने के लिए तमिलनाडु में लगाएगी फैक्ट्री, करेगी 83 अरब रुपये का निवेश
इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता दिग्गज फॉक्सकॉन तमिलनाडु में एक नई फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई फैक्ट्री स्मार्टफोन डिस्प्ले मॉड्यूल को असेंबल करने के लिए होगी। इस फैक्ट्री में मुख्य रूप से ऐपल के आईफोन के डिस्प्ले बनाई जाएगी और यह फॉक्सकॉन द्वारा भारत में निर्मित पहली डिस्प्ले मॉड्यूल फैक्ट्री होगी।
कंपनी ने की हासिल जमीन
इस नई फैक्ट्री को लगाने के लिए फॉक्सकॉन ने कथित तौर पर चेन्नई के पास ओरागदम में एक औद्योगिक पार्क में 5 लाख वर्ग फीट जमीन हासिल की है। यह जमीन कंपनी के मौजूदा स्मार्टफोन असेंबलिंग प्लांट के काफी करीब है, जिससे ठीक तरह से संचालन और संभावित रूप से तेज उत्पादन की सुविधा मिलेगी। नए प्लांट से पेगाट्रॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अन्य आईफोन की असेंबलिंग करने वाली कंपनियों को भी लाभ हो सकता है।
गूगल के लिए भी उपयोगी होगी नई फैक्ट्री
गूगल वर्तमान में भारत में पिक्सल स्मार्टफोन की असेंबलिंग करती है। ऐसे में भारत में फॉक्सकॉन की नई डिस्प्ले फैक्ट्री केवल ऐपल के लिए ही नहीं, बल्कि गूगल के लिए भी काफी उपयोगी होगी। अभी भारत अपने अधिकांश स्मार्टफोन डिस्प्ले मॉड्यूल चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से आयात करता है। भारत में नई फैक्ट्री बनने से फॉक्सकॉन इन आयातों को कम करने और फोन निर्माताओं के लिए घटकों की लागत को कम करने में मदद कर सकती है।