Page Loader
भारत में खुलेंगे 4 नए ऐपल स्टोर, आईफोन 16 प्रो मॉडल का निर्माण भी शुरू
भारत में खुलेंगे 4 नए ऐपल स्टोर (तस्वीर: ऐपल)

भारत में खुलेंगे 4 नए ऐपल स्टोर, आईफोन 16 प्रो मॉडल का निर्माण भी शुरू

Oct 04, 2024
10:28 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल भारत में अपने नए ऐपल स्टोर खोलने की योजना बना रही है। मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल भारत में 4 नए ऐपल स्टोर खोलने वाली है। आईफोन निर्माता ने पिछले साल अपने 2 ऐपल स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले थे। अब अगले चरण के लिए कंपनी बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली-NCR पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें मुंबई में एक और आउटलेट हो सकता है।

प्रो मॉडल

आईफोन 16 प्रो मॉडल का निर्माण भारत में शुरू

ऐपल भारत में आईफोन बनाने पर ध्यान दे रही है। कंपनी अभी तक गैर प्रो मॉडल का निर्माण देश में करती थी, लेकिन अब कंपनी ने प्रो और प्रो मैक्स मॉडल सहित पूरे आईफोन 16 सीरीज के उत्पादन की भी पुष्टि की है। यह निर्णय ऐपल के वैश्विक संचालन में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को बताता है। ऐपल ने फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के जरिए भारत में आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का निर्माण शुरू किया।

निर्माण

ये कंपनियां कर रहीं निर्माण

फॉक्सकॉन आईफोन 16, 16 प्लस और प्रो मैक्स मॉडल बना रही है, जबकि पेगाट्रॉन आईफोन 16, 16 प्लस और 16 प्रो मॉडल बना रही है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स आईफोन 16 और 16 प्लस मॉडल बना रही है। ऐपल ने 2017 में भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया और आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस, और आईफोन 13 सहित पुरानी पीढ़ी के आईफोन भी बना रही है।